
उत्तर प्रदेश के कानपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान लोगों ने आपत्तिजनक नारे लगाए। यह घटना मंदिर के सामने की है। इस संबंध में पुलिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए आयोजक और 40-50 अज्ञात खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना रावतपुर का बताया जा रहा है।
घ्टना 16 और 17 जुलाई की मध्य रात्रि की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मोहर्रम जुलूस में शामिल लोगों की तरफ से नारे लगाए जा रहे थे। इसी दौरान जुलूस मंदिर के सामने पहुंचा। यहीं पर जुलूस में शामिल लोगों ने आपत्तिजनक नारे लगाए।
सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि उनके हाथ एक वीडियो लगा है। इसी के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आयोजक सहित 40-50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है
Updated on:
29 Oct 2024 06:02 pm
Published on:
23 Jul 2024 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
