
Kanpur news:किशोरी की निर्मम हत्या,हत्यारे ने सिर और चेहरे कुचलकर की हत्या
Kanpur news: कानपुर देहात में थाना डेरापुर के अंतर्गत एक निर्माणाधीन सड़क किनारे मिट्टी में दबा एक किशोरी का शव मिला। वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
बताते चलें कि डेरापुर के बिहारी गांव के पास निर्माणाधीन सड़क किनारे मिट्टी में दबा एक किशोरी (11 से 13 वर्ष) का शव मिला। जिसके सिर, चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे। वही राहगीरों से सूचना मिलती ही एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय,सीओ प्रिया सिंह व पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
इस दौरान फोरेंसिक टीम ने मौके पर छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी खबर लिखी जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। वही पुलिस हत्या कर शव फेंकने की आंशका जाता रही है।
वही पूरे मामले को लेकर एएसपी राजेश पांडेय ने बताया की सड़क के पास में मिट्टी से दबा हुआ एक शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। शिनाख्त होने पर घटना स्पष्ट होगी। शिनाख्त के लिए आस पास के थानों को भी सूचना भेजी गई है।
Published on:
04 Nov 2023 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
