27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर सीसामऊ उपचुनाव:‌ सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने क्यों कहा वह कमजोर नहीं है?

कानपुर के सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। आज सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने अपना नामांकन कराया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मजबूत थे। विधायकों का भी साथ मिला।

2 min read
Google source verification

उत्तर प्रदेश के कानपुर के सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव के लिये सपा प्रत्याशी इरफान सोलंकी ने नामांकन कराया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए नसीम सोलंकी ने कहा कि वह कहीं से भी कमजोर नहीं है‌। बहुत ताकतवर लेडी है। उन्हें अपने पति की आवाज को उठाने के लिए जीतना है। शिक्षा मऊ विधानसभा का उपचुनाव इरफान सोलंकी को एमपी एमएलए से सजा मिलने के बाद हो रहा है। जो इस समय महाराजगंज जेल में बंद है। ‌इस मौके पर कलेक्ट्रेट में बड़ी संख्या में पुलिस वालों को लगाया गया था। ‌

यह भी पढ़ें: उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने कहा कि इरफान सोलंकी को सीसामऊ की जनता से बहुत लगाव था। उनका केवल इतना अपराध था कि वह जनता के दिलों में रहते थे। जनता के बीच में रहकर उनकी मदद करते थे। विधायक बनने के बाद वह इसकी आवाज उठाएंगे। नसीम सोलंकी ने बताया कि उपचुनाव में उन्हें सब का सहयोग मिल रहा है। उन्हें सफलता मिलेगी। केवल सिंपैथी के वोट नहीं मिल रहे हैं। वह किसी से कमजोर नहीं है। वह बहुत मजबूत है। इसलिए आज यहां चुनाव लड़ रही हैं।

जमकर हुई नारेबाजी

नसीम सोलंकी ने कहा कि इंसाफ के लिए उन्हें जंग जितनी है। उनके पति बेगुनाह हैं। जिन्हें जेल में रखा गया है। यह इस बात की भी लड़ाई है कि जीतने के बाद इरफान सोलंकी के लिए भी आवाज उठानी है। इस मौके पर नसीम सोलंकी के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई। नामांकन जुलूस में विधायक अमिताभ बाजपेई भी मौजूद थे। जिन्होंने कलेक्ट्रेट के सामने जमकर नारेबाजी की। नसीम तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं। नसीम सोलंकी नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।