
रोते बिलखते परिजन घर पर लोगो की जुटी भीड़
Kanpur News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम के परिवार पर 4 साल पहले भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। एक सड़क दुर्घटना में परिवार के चार महिलाओं की एक साथ मौत हो गई थी। सभी महिलाएं शुभम के परिवार और रिश्तेदारी की थी।
Kanpur News: कानपुर देहात जिले के हाथीपुर के रहने वाले शुभम के चाचा जीतेंद्र द्विवेदी ने बताया कि 21 में 2021 को प्रयागराज हाईवे पर मेरी पत्नी समेत तीन अन्य रिश्तेदार की महिलाएं सड़क पार कर रही थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने चारों को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर सभी की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें मेरी पत्नी सरिता द्विवेदी
मौसी रूपा उर्फ ज्योति तिवारी, मामी पूनम पांडेय और ममेरी बहन चंचल शामिल थी। एक साथ परिवार के चार महिलाओं की मौत के बाद मेरा पूरा परिवार टूट गया। सड़क दुर्घटना
के बाद जैसे तैसे परिवार संभला था। कि अब पहलगाम में हुई शुभम की नृशंस हत्या ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। शुभम के घर पर आये परिवारीजन और गांव के लोग इस हादसे के साथ साथ पहलगाम हादसे को को लेकर चर्चा कर रहे थे। पहलगाम की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश और गम का माहौल था।
आतंकी हमले में शुभम की मौत के बाद बुधवार को जब परिजन गांव पहुंचे तो जनप्रतिनी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मिलने आ रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने परिजनों से मिलकर बातचीत किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। पहले इस बात की चर्चा हो रही थी, कि प्रधानमंत्री परिजनों से एयरपोर्ट पर मुलाकात करेंगे।
Published on:
24 Apr 2025 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
