scriptKanpur: फर्जी पुलिस अधिकारी बन करते थे ठगी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार | Kanpur: Used to cheat by posing as fake police officers, STF arrested | Patrika News
कानपुर

Kanpur: फर्जी पुलिस अधिकारी बन करते थे ठगी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Kanpur news: कानपुर में पुलिस अधिकारी बनकर महिलाओं से ब्लैकमेलिंग करने वाले दो युवकों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

कानपुरOct 13, 2023 / 08:00 pm

Avanish Kumar

Kanpur: फर्जी पुलिस अधिकारी बन करते थे ठगी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Kanpur: फर्जी पुलिस अधिकारी बन करते थे ठगी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Kanpur news: कानपुर में दो युवकों को एसटीएफ ने बर्रा के प्राथमिक विद्यालय से गिरफ्तार किया है। यह दोनो युवक पुलिस अधिकारी बनकर महिलाओं को अश्लील फोटो वायरल करने, अश्लीलें बातें, यौन उत्पीड़न समेत कई तरह से ब्लैकमेलिंग कर उगाही करने का काम करते थे।
जिसके चलते 1090 पर दोनो के खिलाफ कई महिलाओं में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद से एसटीएफ की टीम लगातार दोनो युवकों की तलाश कर रही थी।

बताते चलें कि एसटीएफ लगातार पुलिस अधिकारी बनकर घटनाओं को अंजाम देने वाले अभिषेक उर्फ पुल्लर और पंकज की तलाश में जुटी हुई थी। जिसके चलते शुक्रवार को सटीक सूचना मिलने पर एसटीएफ ने कानपुर के विश्वबैंक कॉलोनी, बर्रा के प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
इनके पास से एसटीएफ को 5 मोबाइल,9 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 2 आधार कार्ड, 1 मोटर साइकिल, 5500 रुपये नकद और 1 स्मॉर्ट वॉच बरामद की गई है। एसटीएफ पकड़े गए दोनो युवकों से इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी कर रही है।

Hindi News/ Kanpur / Kanpur: फर्जी पुलिस अधिकारी बन करते थे ठगी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो