28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली बाबा ने बढ़ाया हवन फीस, पहले लेते थे डेढ़ लाख, अब ढ़ाई लाख

कानपुर के करौली बाबा ने आश्रम में होने वाली एक दिवसीय फीस को बढ़ा दी गई है। बाबा ने ऐलान किया कि 1 अप्रैल से हवन की फीस 2.51 लाख रुपये ली जाएगी। यह फीस अभी तक 1.51 लाख रुपये है।

2 min read
Google source verification
karoli_baba.jpg

Karauli Baba increased havan fee

कानपुर के बिधनू के लवकुश आश्रम में डॉ0 करौली बाबा इस समय चर्चा में बने हुए हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने भक्तों के सामने ऐलान किया कि आश्रम में एक दिवसीय हवन की फीस अब ढ़ाई लाख रुपए होगी। अभी तक इसी फीस डेढ़ लाख होती थी।

बाबा द्वारा हवन फीस बढ़ाने को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रोगों के इलाज के लिए लोग डॉक्टर को फीस देते हैं। उसी तरह यहां पर भी फीस लगता है।

हवन की फीस 2.51 लाख होगी

करौली बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को हॉल में बैठे करीब 200 भक्तों के बीच में माइक से एनाउंसमेंट किया। 1 अप्रैल से त्वरित लाभ के लिए किए जाने वाले एक दिवसीय हवन के लिए 2.51 लाख रुपये फीस हो जाएगी। इसके बाद वहां पर मौजूद भक्तों ने कहा कि बाबा ने गुस्से में हवन की फीस बढ़ाई है।

करौली बाबा का विवादों से पुराना नाता है। तीन साल पहले तक संतोष भदौरिया रहे, अब करौली सरकार बन गए। बाबा ने मात्र तीन सालों में करोड़ों की संपति हासिल कर ली। बाबा का साम्राज्य 14 एकड़ में फैला हुआ है। बाबा अपने आश्रम में झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र और हवन करके लग्जरी जिंदगी जी रहा है।

यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी, केशव मौर्य और पुष्कर सिंह धामी का बनाया पोस्टर, स्टार्टअप्स के नाम पर लूट लिए करोड़ो रुपए

आश्रम सभी सुविधाओं से है लैस

बाबा के आश्रम परिसर में ही रुकने के लिए सामान्य से लेकर लग्जरी सुविधाओं से लैस होटल है। जिनका किराया एक हजार से लेकर ढाई हजार रुपये प्रतिदिन का है। इसके आश्रम में ही बैंक का एटीएम, कैंटीन, आईस्क्रीम पार्लर, ट्रैवल्स एजेंसी आदि की सुविधाएं मिलती हैं।

ब्रांडेड कंपनियों से भी महंगे हैं सामान

करौली सरकार के आश्रम में बिकने वाले देसी गाय के घी की कीमत 1800 रुपये बताई जा रही है, जबकि आश्रम में गौशाला नहीं है, फिर इतना दूध कहां से आता है। वहीं, आर्डर देने पर बंसी आटा की पांच किलो की बोरी 275 रुपये की मिलती है। ग्रेन आटा की पांच किलो की बोरी 400 रुपये की है। आधा लीटर गुलाब जल की कीमत 230 रुपये है। उपटन फेस पैक की कीमत 150 रुपये और आलू फेस पैक की कीमत 225 रुपये है। ये सब सामान समान ब्रांडेड कंपनियों से भी महंगे हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: कुणाल पांड्या ने पत्नी पंखुड़ी के साथ बनाया बर्थडे, लखनऊ सुपर जांयट्स खिलाड़ियों के साथ काटा केक

Story Loader