कभी प्रदूषण, गंदगी, जाम और बेरतीब निर्माण के लिए कुख्यात कानपुर शहर को अब नया चोला पहना दिया गया है। कानपुर की एक और खास बात जो लास वेगास की सुंदरता को कानपुर के सामने फीका कर देती है वह पतित पावनी गंगा। गंगा के किनारे थीम लाइटिंग यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देगी। गंगा की निर्मल धारा में रंग बिरंगी रोशनी का अक्श देखते ही बनता है। इसके अलावा शहर में चल रहे मेट्रो के निर्माण प्रस्तावित पांच सितारा-सात सितारा होटलों के साथ साथ पहले बने विश्वस्तरीय होटल-रिसॉर्ट जल्द ही इसको विश्वस्तरीय शहर की श्रेणी में ला देंगे। कानपुर के ऐतिहासिक हेरिटेज को संभालते हुए इसे मॉर्डन लुक दिया जा रहा है। ये प्रोजेक्ट मंडलायुक्त डॉ राजशेखर के सहयोग से हकीकत में हो सका।
यह भी पढ़ें
सौ करोड़ का कानपुर में बनेगा Mall, जानिए कितना बड़ा और क्या होंगी नई सुविधाएं

वाटर स्पोर्ट्स का बड़ा केंद्र बनेगा कानपुर शहर
इसके लिए 5.80 करोड़ रुपए शहर की खूबसूरती बढ़ाती लाइट्स पर खर्च किय जाएगा। खास बात ये है कि मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट गुजरात के केवड़िया की तर्ज पर कम्प्यटीराइज्ड प्रग्रामिंग के जरिए चलाई जाने वाली लाइट्स लगाई गई हैं। इसे देख आपको अंदाजा नहीं लग पाएगा कि लाइट्स कहां लगाई गई है। वाटर स्पोर्ट्स लवर्स के लिए बड़ा केंद्र साबित होगा। केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि 6 महीने में यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। तब तक स्थानीय स्तर पर इसकी व्यवस्था कराई जा रही है। बोटिंग की शुरुआत हो चुकी है।