
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई
Loksabha election 2024 news लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जब पूर्व विधायक अजय कपूर के बाद उनके समर्थक पार्षदों ने बीजेपी के सदस्यता ग्रहण कर ली। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने 6 पार्षदों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इसके अतिरिक्त कई अन्य कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के बाद नेताओं ने कहा कि उनकी कांग्रेस में सुनी नहीं जाती थी। जिससे काफी निराश थे। बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कानपुर पहुंचे पार्षदों ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की। इस मौके पर पूर्व विधायक अजय कपूर भी मौजूद थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्रीनिवास बीवी को भेजे पत्र में उमंग शुक्ला ने लिखा है कि पार्टी के लिए पिछले 11 साल से काम कर रहे हैं। लेकिन अब पार्टी में उनकी सुनी नहीं जाती है। इसलिए वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। बीजेपी कार्यालय लखनऊ में उपमुख्यमंत्री ने सभी का स्वागत किया और सदस्यता दिलाई।
बीजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों में किदवई नगर सब्जी मंडी वार्ड से शालू कनौजिया, सुधीर यादव, सरोज चड्ढा, अमित जायसवाल, अंजली दीक्षित, अनिल यादव शामिल है। इसके अतिरिक्त यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रह चुके उमंग शुक्ला, गोविंद नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अंबुज शुक्ला, संदीप शर्मा जैकी, सचिन त्रिपाठी आदि शामिल है। पूर्व पार्षद सुनील कनौजिया, आदर्श दीक्षित, नीरज चड्ढा ने भी बीजेपी ज्वाइन किया है।
Updated on:
08 Apr 2024 07:43 pm
Published on:
08 Apr 2024 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
