
कानपुर-शुक्लागंज के बीच बना पुल
Lucknow-Unnao-Kanpur travelling easier, Yogi government plan कानपुर-उन्नाव-लखनऊ आवागमन को आसान बनाने के लिए योगी सरकार ने मजबूत प्लान बनाया है। प्लान के अनुसार अब गंगा पर चार लेन का एक नहीं बल्कि दो पुल बनाए जाएंगे। इसके लिए जगह भी देख ली गई है। सेतु निर्माण निगम के बनाए गए प्रस्ताव को मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने मंजूरी दी है। इसके बाद अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट और डिजाइन तैयार किया जाएगा। सेतु निगम के अनुसार पुल के निर्माण में करीब 5.38 अरब रुपए की लागत आएगी। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रबंधन की तरफ से पुल के बजट को मंजूरी दी गई है। फिलहाल लखनऊ से उन्नाव होते हुए कानपुर जाने के लिए तीन पुल उपलब्ध है। शुक्लागंज में पुराना गंगा पुल बंद हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जिसको देखते हुए पुराने गंगा पुल को खोलने की मांग की जा रही है।
Lucknow-Unnao-Kanpur travelling easier, Yogi government plan कानपुर उन्नाव के बीच पुराने गंगापुल को खंभे क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बंद कर दिया गया है। जिससे उन्नाव, शुक्लागंज से कानपुर आने वाले दैनिक राहगीरों को आवागमन में काफी समस्या आती है। रोजाना नए गंगापुल पर रोजाना जाम लगता है। जिससे कानपुर और उन्नाव प्रशासन भी सवालों के घेरे में है। कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया। पुराने गंगापुल को खोलने की मांग की गई। ऐसे में नए पुल की आवश्यकता पड़ रही थी। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी शुक्लागंज में नये गंगापुल के विषय में जानकारी दी थी।
Lucknow-Unnao-Kanpur travelling easier, Yogi government plan सेतु निर्माण निगम ने कानपुर की तरफ रानी घाट और धोबी घाट की जगह चिन्हित की है। जहां से बनने वाले पुल की लंबाई करीब सवा तीन किलोमीटर रहने की संभावना है। इसके पहले भी पुल निर्माण का इस्टीमेट बन चुका है। 5 अरब 3 करोड़ 75 लाख 51 हजार रुपए की लागत थी। जो बढ़कर अब 5 अरब 38 करोड़ 10 लाख 42 हजार रुपए हो गई है। लेकिन इसकी वास्तविक लागत डीपीआर बनने के बाद सामने आएगी।
Lucknow-Unnao-Kanpur travelling easier, Yogi government plan उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रबंधन ने बजट को मंजूर किया है। अब निर्माण एजेंसी रानी घाट और धोबी घाट के उन मकानों को चिन्हित कर रही करेगी। जो मकान पुल की जद में आएंगे। उन्हें मुआवजा देकर हटाया जाएगा।
Lucknow-Unnao-Kanpur travelling easier, Yogi government plan इस समय कानपुर से लखनऊ के बीच चलने वाले वाहनों को जाजमऊ, शुक्लागंज स्थित नया गंगापुल और ट्रांस गंगा सिटी होते हुए गंगा बैराज से होकर आना जाना पड़ता है। नये पुल के बन जाने के बाद लखनऊ, उन्नाव से आने वाले वाहनों को धोबी घाट से भैरव घाट बनने वाले पुल से आना पड़ेगा। यहां से खलासी लाइन होते हुए शहर में गंतव्य तक जायेंगे।
Lucknow-Unnao-Kanpur travelling easier, Yogi government plan जबकि कानपुर से उन्नाव, लखनऊ जाने वाले वाहनों को भैरव घाट और जलकल पंप हाउस के बीच बनने वाला पुल उपलब्ध होगा। यह पुल भैरव घाट मंदिर और जलकल पंप हाउस के बीच से होते हुए निकलेगा। इस पुल से आने वाले वाहन ट्रांस गंगा सिटी होते हुए उन्नाव, लखनऊ की ओर जायेंगें।
Updated on:
23 Sept 2024 07:28 am
Published on:
23 Sept 2024 07:22 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
