
Nagina MP Chandrashekhar raised questions on SC and government about reservation उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सुप्रीम कोर्ट और शासन की मंशा पर सवाल उठाया। बोले सुप्रीम कोर्ट का एक भी आदेश एससी-एसटी वर्ग के पक्ष में नहीं आया है। सरकार की मंशा भी ठीक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर बयान देने वाले विधायक पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि उस विधायक को जूते से पीटना चाहिए। चंद्रशेखर आजाद आज कानपुर पहुंचे थे। जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बैठक की।
Nagina MP Chandrashekhar raised questions on SC and government about reservation सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि चोरी, डकैती, हत्या, दुष्कर्म जैसी घटनाएं अखबार में रोज आ रही हैं। कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर आए फैसले पर उन्होंने कहा कि उनके बीच एकजुटता बनी रहे। इसके लिए शेड्यूल कास्ट की सभी जातियों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान एक दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे और इस फैसले को भी समझे। आरक्षण को लेकर कोई रास्ता हम ही लोग निकलेंगे। उन्हें सरकार और कोर्ट की मंशा पर उन्हें शक है। आज तक सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी फैसला शेड्यूल कास्ट और शेड्यूल ट्राइब्स के हित में नहीं दिया है। उनके सारे फैसले आरक्षण के खिलाफ होते हैं।
Nagina MP Chandrashekhar raised questions on SC and government about reservation सीसामऊ विधानसभा के हो रहे उपचुनाव को लेकर के भी उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट की। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इरफान सोलंकी का जिस प्रकार से उत्पीड़न किया गया है। आजाद समाज पार्टी उनकी आवाज को भी उठाने का काम करेगी।
Nagina MP Chandrashekhar raised questions on SC and government about reservation एक सवाल के जवाब में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले विधायक को जूते से पीटना चाहिए। भाजपा के कुछ नेताओं के दिमाग खराब हो गए हैं। जो हैसियत से ज्यादा बोल रहे हैं। नेताओं को खुश करने के चक्कर में यह भी भूल जाते हैं कि इसका परिणाम क्या होगा? उन्होंने कहा कि मायावती हमारे लिए आदर्श है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके सम्मान के खिलाफ कोई कुछ कहेगा तो भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी के लोग उनसे हिसाब किताब करेंगे।
Published on:
25 Aug 2024 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
