
अचानक सड़क धंसने से 25 फीट गहरे गड्ढ़े में समाया युवक
कानपुर। चकेरी थानाक्षेत्र के जेके चैराहे पर शनिवार को अनाचक सड़क फटने से करीब 25 फीट गहरा गड्ढ़ा हो गया। जिसमें एक युवक समा गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फायरबिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने कहा कि वह पीडब्ल्यूडी और योगी सरकार के मंत्री के खिलाफ बेटे की मौत का मुकदमा दर्ज कराएगा।
घर लौट रहा था आसिफ
जेके फस्र्ट चैराहा पर स्थानीय निवासी आसिफ (18) का हरजिंदरनगर में चट्टा है। आसिफ दूध सप्लाई करने के बाद पैदल ही अपने घर वापस लौट रहा था। जेके चैराहा पर जैसे ही वह फुटपाथ किनारे आया, तभी अचानक सड़क का एक हिस्सा धंस गया। धंसी सड़क की चपेट में आसिफ भी आ गया और देखते ही देखते हुए करीब 25 फुट गहरे नाले में जा समाया।
मच गया हड़कंप
सड़क धंसने और युवक के गड्ढे में जाने से हड़कंप मच गया। आसिफ को नाले में गिरा देखकर पहले तो आसपास के लोगों ने अंदर उतरने की कोशिश की लेकिन गैस की तेज गंध के चलते वह पीछे हट गए और पुलिस को सूचना दी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पहले तो गैस का प्रभाव कम करने के लिए नाले में काफी मात्रा में पानी डाला। इसके बाद सीढ़ी डालकर आसिफ को ढूढा गया। करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आसिफ तो तलाश लिया गया।
एक घंटा चला रेस्क्यू आपरेशन
पुलिस और फायरबिग्रेड ने एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आसिफ को बाहर निकाता तो वह बहोश था। पुलिस ने तत्काल उसे ंशीराम अस्पताल के डॉक्टर को भी मौके पर बुला लिया गया। डाॅक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती किया। आसिफ की हालत को देखते हुए परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक के पिता का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग और योगी सरकार के मंत्री की लापरवाही के कारण उसके बेटे की मौत हुई है।
पहले भी धंस चुकी हैं सड़कें
स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क धंसने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी मालरोड, वीआईपी रोड से लेकर जीटी रोड तक धंस चुकी है, लेकिन कभी भी जिम्मेदार अफसरों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अर्जुन बताते हैं कभी पाइप लाइन लीकेज तो कभी मोबाइल कंपनियों की गैर जिम्मेदार खुदाई के बाद सड़क को मोटरेबुल करने में लापरवाही बरती गई। इन हादसों में अब कई लोग जान गवां चुके हैं। पर जनप्रतिनिधि से लेकर जिम्मेदार अफसरों आंख बंद किए बैठे हैं।
Published on:
25 Jan 2020 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
