28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pahalgam Attack: कलमा ना सुनाने पर शुभम को मारी गोली, पत्नी को छोड़ा सरकार तक संदेश पहुंचाने के लिए

Pahalgam terror attack, पहलगाम में आतंकवादियों ने कानपुर के शुभम द्विवेदी की गोली मारकर हत्या कर दी। क्योंकि वह कलमा नहीं सुना पाया था। पत्नी ने बताया कि आतंकवादियों ने उन्हें इसलिए छोड़ा कि वह सरकार से बता सके। मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी ने शुभम के चचेरे भाई को घटनाक्रम की जानकारी दें।

2 min read
Google source verification
परिवार के 11 सदस्यों के साथ शुभम

Pahalgam Terrorist Attack: कानपुर से 11 लोगों के साथ घूमने गए शुभम द्विवेदी की आतंकवादियों ने उसकी पत्नी एशान्या के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के पहले आतंकवादियों ने शुभम से नाम पूछा, नहीं बताने पर कलमा पढ़ने को कहा। यहां तक शुभम के लिए सामान्य था। परंतु जैसे ही शुभम ने कहा कि छोड़ जाने दो। आतंकवादियों ने सर में गोली मार दी। रोती बिलखती पत्नी एशान्या ने कानपुर में शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी को यह जानकारी दी। जिससे घर में कोहराम मच गया। एशान्या के अनुसार आतंकवादियों ने उनसे कहा कि तुम्हें इसलिए छोड़ रहा हूं। ताकि अपनी सरकार को बता सको।

यह भी पढ़ें: UPSC उन्नाव की दो सगी बहनें बनी आईएएस अधिकारी, पहले प्रयास में मिली सफलता

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुभम द्विवेदी के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया कि 3 बजे जब उनकी भाभी (शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या) से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि शुभम को गोली मार दी गई है। बहुत रो रही थी। इसके करीब एक-डेढ़ घंटे बाद एक वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद उनकी पहचान की गई।

घुड़सवारी करते हुए पहाड़ पर गए थे

सौरभ द्विवेदी ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्य भी पहलगाम में थे। शुभम और एशान्या घुड़सवारी करते हुए ऊपर पहाड़ पर गए थे। वहीं पर सब लोग साथ में मैगी खा रहे थे। उसी समय दो-तीन लोग वर्दी में अंदर आए। अंदर आते ही पूछा क्या तुम मुसलमान हो? शुभम ने सवाल को अनसुना कर दिया। इसके बाद आतंकियों ने कहा कि यदि मुसलमान हो तो कलमा पढ़ कर सुनाओ।‌ इस पर शुभम ने कहा कि जाओ परेशान मत करो। इतना सुनते ही आतंकियों ने सर पर गोली मार दी और भाभी एशान्या के सर पर बंदूक रखते हुए बोला मैं तुम्हें इसलिए छोड़ रहा हूं कि जाकर अपनी सरकार को बताना कि मैं तुम्हारे पति के साथ क्या किया?