7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Positive News: कानपुर में मामले घटने के साथ कम हुई ऑक्सीजन की डिमांड, प्लांट पर पहुंचने वालों की संख्या भी हुई आधी

Patrika Positive News - दिन रात कोरोना के खौफ में जी रहे लोगों को अब खबरों का उजियारा पक्ष दिखाने के लिए पत्रिका पॉजिटिव न्यूज अभियान के तहत आपको खबरों को वह हकीकत दिखाई जा रही है, जिसे जानकर आपका इस महामारी के खिलाफ जंग का हौसला बढ़ेगा।

2 min read
Google source verification
oxygen cylinder precautions

ऑक्सीजन सिलेंडर के इस्तेमाल में सावधानी

कानपुर. Patrika Positive News - Demand for oxygen refilling falls in Kanpur. कोरोना माहामारी (coronavirus update) का असर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार मामले तो कम हो ही रहे हैं, शवदाह गृहों में कम आते शव व ऑक्सीजन रिफिरिंग सेंटर्स पर कम होती भीड़, यह साबित कर रहे हैं कि जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटने लगी है। कानपुर में कोरोना मरीजों की बात करें, तो मंगलवार को केवल 432 केस सामने आए हैं। अब मामले कम होने के कारण जरूरतमंदों को बिना लाइन लगाए आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध हो रही। शवदाह गृहों पर भी अब कम शव पहुंच रहे हैं, लेकिन बीते एक माह में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल तो खुल ही गई है। अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन सप्लाई न मिलने के कारण हजारों मरीज जान गंवा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Patrika Positive News: 96 साल की दादी ने दी कोरोना को मात, ऑक्सीजन लेवेल पहुंच गया था 89

भीड़ हुई कम-

हालात अब सुधर रहे हैं। बीते तीन दिनों की बात करें, तो ऑक्सीजन प्लांट पर आम लोगों की भीड़ तो कम हो गई है, प्राइवेट हॉस्पिटल भी दो-दो दिन बाद सिलिंडर रिफिल कराने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। बात करें फजलगंज स्थित बब्बर ऑक्सीजन गैस प्लांट की, तो जहां अप्रैल व मई के पहले हफ्ते तक यहां प्रतिदिन 1000 से 1200 सिलिंडर रिफिल किए जाते थे, वहां बीते तीन दिनों में संख्या आधी हो गई है। प्रतिदिन अब केवल 500 से 600 ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिल किए जा रहे है। दादा नगर चमन गैस प्लांट का भी यहीं हाल है। यहां भी संख्या आधी हो गई है। अब यहां प्रतिदिन 200 से 250 सिलिंडर ही रिफिल किए जा रहे हैं। हरिओम और मुरारी गैस प्लांट का है।

ये भी पढ़ें- Patrika Positivity- मदद के लिए आगे आए युवा, कोरोना मरीजों को घर-घर पहुंचा रहे खाना


बड़ी खबरें

View All

कानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग