
ऑक्सीजन सिलेंडर के इस्तेमाल में सावधानी
कानपुर. Patrika Positive News - Demand for oxygen refilling falls in Kanpur. कोरोना माहामारी (coronavirus update) का असर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार मामले तो कम हो ही रहे हैं, शवदाह गृहों में कम आते शव व ऑक्सीजन रिफिरिंग सेंटर्स पर कम होती भीड़, यह साबित कर रहे हैं कि जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटने लगी है। कानपुर में कोरोना मरीजों की बात करें, तो मंगलवार को केवल 432 केस सामने आए हैं। अब मामले कम होने के कारण जरूरतमंदों को बिना लाइन लगाए आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध हो रही। शवदाह गृहों पर भी अब कम शव पहुंच रहे हैं, लेकिन बीते एक माह में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल तो खुल ही गई है। अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन सप्लाई न मिलने के कारण हजारों मरीज जान गंवा चुके हैं।
भीड़ हुई कम-
हालात अब सुधर रहे हैं। बीते तीन दिनों की बात करें, तो ऑक्सीजन प्लांट पर आम लोगों की भीड़ तो कम हो गई है, प्राइवेट हॉस्पिटल भी दो-दो दिन बाद सिलिंडर रिफिल कराने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। बात करें फजलगंज स्थित बब्बर ऑक्सीजन गैस प्लांट की, तो जहां अप्रैल व मई के पहले हफ्ते तक यहां प्रतिदिन 1000 से 1200 सिलिंडर रिफिल किए जाते थे, वहां बीते तीन दिनों में संख्या आधी हो गई है। प्रतिदिन अब केवल 500 से 600 ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिल किए जा रहे है। दादा नगर चमन गैस प्लांट का भी यहीं हाल है। यहां भी संख्या आधी हो गई है। अब यहां प्रतिदिन 200 से 250 सिलिंडर ही रिफिल किए जा रहे हैं। हरिओम और मुरारी गैस प्लांट का है।
Updated on:
11 May 2021 10:14 pm
Published on:
11 May 2021 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
