29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो करोड़ का बना अस्पताल हो गया शोपीस, न डॉक्टर न दवाइयां सिर्फ दुआएं

UP News: एक तरफ जहां लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है। अस्पतालों में तमाम सारी सुविधाएं नहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ दो करोड़ का बना सीएचसी...

2 min read
Google source verification
PHC Hospital Become Show piece no Doctor medicines

PHC Hospital Become Show piece no Doctor medicines

शाहाबाद ब्लॉक के ग्राम दलेलनगर में मार्च 2021 में शासन से स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किया गया था। मार्च 2022 में पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। फर्नीचर भी आ गया है। लेकिन अभी तक मेडिकल स्टाफ की तैनाती नही होने से ग्रामीण निराश हैं। उद्घाटन हो जाने के बावजूद यहां मरीजों को उपचार की सुविधा नहीं मिल रही है।

दलेलनगर निवासी सुभाष सिंह, शैलेंद्र सिंह ने बताया 15 किमी दूर तक यहां कोई अस्पताल नही है। इससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वस्थ्य सम्बन्धी असुविधा का सामना करना पड़ता है। तबियत खराब होने पर शाहाबाद, पाली, वावन या हरदोई लेकर जाना पड़ता है। इस स्वास्थ्य केन्द्र बनने से अमिर्ता, फैजुल्लापुर, चिमना, सेनपुर, भदेवना, रसूलापुर, रामपुर, उधरनपुर, धर्मापुर, धीयराई, रामपुर हमजा, मानपुर, सिकंदरपुर बुढनापुर,सहित सुर्ज़ीपुर, धर्मापुर, सहित पचास से अधिक गांव के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। फिलहाल लोग इन्तजार कर रहे हैं। उनकी निगाहें डीएम, सांसद व विधायक की ओर लगी हैं। वे जनप्रतिनिधियों से उपचार की सुविधा मुहैया कराने की गुहार लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े - मदरसों में कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर प्री-प्राइमरी से शुरू होंगी स्मार्ट क्लास

क्या बोले स्थानीय लोग

दलेलनगर प्रधान प्रतिनिधि महेश गुप्ता यह अस्पताल सुचारू रूप से चालू हो जाए तो क्षेत्र के लोगो को जिला मुख्यालय पर इलाज के लिए जाने की जरूरत नही होगी। इससे क्षेत्र के लोगो को इलाज होने में राहत की सांस मिलेगी। जनता को चिकित्सीय सेवा का लाभ होगा। इसमें पानी की टंकी, बिजली आपूर्ति सहित फर्नीचर की व्यवस्था हो गयी गई है। जल्द मेडिकल सेवाएं शुरू करवाने के लिए अधिकारियों से वार्ता कर प्रयास करूंगा।

डॉक्टरों की हुई ही नहीं तैनाती

डॉक्टरो सहित अन्य मेडिकल कर्मचारियों की तैनाती नही की जा सकी है। जिससे इस अस्पताल का क्षेत्रीय जनता को कोई लाभ नही मिल पा रहा है। मेडिकल स्टाफ की तैनाती करनी चाहिए। जिससे आमजन को इसका लाभ मिल सके। क्षेत्रीय जनता की जरूरत को ध्यान में रखकर विधायक ने यह स्वस्थ्य केंद्र बनवाया है। इसके लिए हम उनके शुक्रगुजार है। वह मंत्री से मिलकर जल्द स्वास्थ्य सेवा शुरू करने के लिए अपील करेंगे।

यह भी पढ़े - कानपुर में तैयार हुआ 200 करोड़ लागत का PGI, इन बड़ी बीमारियों के इलाजों से लेकर होंगी ये सुविधाएं

Story Loader