7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ekta Murder Case: पुलिस ने आरोपी से किए 209 सवाल, मिला चौंकाने वाला जवाब, इन सवालों पर चुप्पी साधे रहा जिम ट्रेनर

Ekta Murder Case: कानपुर में एकता मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जिम ट्रेनर विमल सोनी दो दिन की पुलिस रिमांड पर कई सवालों के चौंकाने वाले जवाब दिए। पुलिस ने आरोपी से 209 सवाल पूछे जिनमें से कई सवालों पर वह जानबूझकर चुप्पी साधे रहा।

2 min read
Google source verification

Ekta Murder Case: कानपुर जिले में हुए एकता हत्याकांड के आरोपी विमल सोनी को रिमांड पर लेकर कई सवाल किए। इस दौरान आरोपी ने कई सवालों पर चौंकाने वाला खुलासा किया। वहीं कई सवालों पर वह खामोश बैठा रहा। कस्टडी रिमांड पर 24 पुलिसकर्मी शामिल थे। इसमें छह-छह पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टीम बनाई गई थी। टीमों ने उससे पूछताछ के दौरान 209 सवाल किए थे। इसमें से उसने सिर्फ 87 सवालों का जवाब दिया। बाकी सवालों पर वह खामोशी साधे रहा या फिर गुमराह करने की कोशिश करता रहा।

मनोवैज्ञानिक ने क्या कहा? 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 48 घंटे की कस्टडी रिमांड के दौरान पुलिस ने विमल का सामना तीन मनोवैज्ञानिकों से कराया था। पूछताछ के दौरान कैमरे भी लगाए गए जिसमें जिम ट्रेनर के हाव-भाव और चेहरे के एक्सप्रेशन को रिकॉर्ड किया गया। पुलिस के सवालों पर विमल के चेहरे पर बदलते भावों का अध्ययन करने के बाद मनोवैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के अनुसार, जिम ट्रेनर के चेहरे के हाव-भाव जिस तरीके से बदल रहे थे उससे पता चल रहा था कि वह पुलिस से कुछ छुपाने की कोशिश कर रहा था। वह जानबूझकर सवालों के जवाब नहीं दे रहा।

यह भी पढ़ें: शादी के 13 दिन पहले सड़क हादसे में जीजा की मौत साला घायल, दो परिवारों में मचा कोहराम

पुलिस ने कही ये बात 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 48 घंटे की रिमांड पूरी होने के बाद भी पुलिस को कई अनसुलझे सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं। डीसीपी श्रवण कुमार का कहना है कि पुलिस के पास जो भी सबूत और तथ्य हैं, वह हत्यारोपी को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त हैं। जरूरत पड़ी तो आरोपी को एक बार फिर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

कब मिलेंगे इन सवालों के जवाब

इस केस में कई अनसुलझे सवाल हैं जिसका जवाब पुलिस से लेकर आम आदमी तक जानना चाहता है। क्या आरोपी एकता के साथ रिलेशन में था भी या झूठ बोल रहा है? इसके अलावा एक और सवाल है जो लोगों के मन में कौंध रहा है कि ऑफिसर्स क्लब के पास की इमारत में लगे कैमरों में विमल सोनी की फुटेज क्यों नहीं मिली? क्या इस हत्याकांड में किसी और अधिकारी का भी हाथ है जिसकी मदद से आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया? ऐसे कई तमाम सवाल हैं जिसका जवाब सिर्फ आरोपी जिम ट्रेनर के पास है।