7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर रीजेंसी पर शिकंजा: भाजपा विधायक की सीएम से शिकायत, डीएम ने किया टीम का गठन

BJP MLA complained to the CM about Regency Hospital कानपुर रीजेंसी हॉस्पिटल विवादों में आ गया है। भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर जांच करने की मांग की थी। जिसको देखते हुए डीएम ने जांच कमेटी गठित की है। इसके पहले सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की जांच में बड़ा खुलासा हुआ था।

2 min read
Google source verification
भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात

BJP MLA complained to CM about Regency Hospital कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में व्याप्त अनियमिताओं की जांच के लिए डीएम ने एडीएम सिटी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है। भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मुख्यमंत्री से मिलकर रीजेंसी हॉस्पिटल में व्याप्त अनियमिताओं के विषय में जानकारी देते हुए जांच कमेटी गठित करने की मांग की थी। उन्होंने अपने पत्र बताया था कि अत्याधुनिक अस्पताल होने के कारण प्रदेश के मरीज यहां आते हैं। जिनसे बड़े पैमाने पर धन उगाही होती है। जिसको लेकर डीएम ने जांच कमेटी गठित की है। रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर के सबसे बड़े अस्पताल में गिनती होती है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव की सृष्टि दुबे को वायु सेना की ऑल इंडिया कंपटीशन में मिली 58वीं रैंक, दौड़ी खुशी की लहर

उत्तर प्रदेश के कानपुर बिठूर विधानसभा के विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मुख्यमंत्री से मिलकर सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल की शिकायत की थी। इस संबंध में उन्होंने एक पत्र भी दिया था। अपने पत्र में उन्होंने कहा था कि रीजेंसी अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं के कारण पूरे प्रदेश से मरीज उपचार कराने के लिए आते हैं। सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमिताएं बढ़ती जा रही हैं।

सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की जांच में खुलासा

अपने पत्र में बिठूर विधायक ने बताया कि इस बात का खुलासा सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की जांच में हुआ था। जिसके बाद रीजेंसी हॉस्पिटल को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के पैनल से बाहर कर दिया गया। अस्पताल में जांच के नाम पर मरीजों से बड़े पैमाने पर धन उगाही की जाती है। रीजेंसी हॉस्पिटल में किया जा रहे गरीबों के आर्थिक शोषण को रोकने, अस्पताल में व्याप्त अनियमिताओं की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई थी।

डीएम ने जांच कमेटी गठित की

इस संबंध में शासन ने जिला प्रशासन से कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने एक जांच टीम का गठन किया है। जिसकी अध्यक्षता एडीएम सिटी कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त एससीएम-6 और सीएमओ को भी जांच टीम में शामिल किया गया है। जांच कमेटी ने रीजेंसी अस्पताल को नोटिस जारी किया है और 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है।‌


बड़ी खबरें

View All

कानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग