29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव की सृष्टि दुबे को वायु सेना की ऑल इंडिया कंपटीशन में मिली 58वीं रैंक, दौड़ी खुशी की लहर

Srishti Dubey got 58th rank in Air Force All India Competition उन्नाव की बेटी का चयन वायु सेना के नॉन टेक्निकल ग्रुप में होने से लोगों में खुशी की लहर है। बधाई देने वालों का तांता लगा है। नर सेवा नारायण सेवा ने बिटिया को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

2 min read
Google source verification
सृष्टि दुबे को सम्मानित करते नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी

Srishti Dubey got 58th rank in Air Force All India Competition उन्नाव में किसान की बेटी ने वायु सेना के लिए आयोजित ऑल इंडिया कंपटीशन में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। वायु सेना में चयन की खबर से घर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों का तांता लग गया। नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने सृष्टि दुबे को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि एक किसान की बेटी ने संसाधनों के अभाव के बाद भी संघर्ष जारी रखा और सफलता हासिल की। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर स्कूल, कॉलेज, बैंक, कार्यालय में अवकाश, संत रविदास जयंती पर इन स्कूलों में छुट्टी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के आंटाबंथर निवासी योगेंद्र कुमार दुबे की पुत्री सृष्टि दुबे का चयन वायु सेना के नॉन टेक्निकल ग्रुप में हुआ है। अग्नि वीर ऑल इंडिया परीक्षा में 58वीं रैंक मिली है। सृष्टि दुबे की सफलता की गूंज पूरे जिले में सुनाई पड़ रही है। नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने सृष्टि दुबे से मुलाकात की। उन्होंने अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संघर्षों के बाद सफलता हासिल की

इस मौके पर विमल द्विवेदी ने बताया कि एक किसान की बेटी ने गांव में रहकर संसाधनों के अभाव में संघर्ष जारी रखा। अपनी तैयारी कर बड़ी सफलता हासिल की। वायु सेना के नॉन टेक्निकल ग्रुप में चयन होने से माता-पिता, परिजनों के साथ पूरा जिला गौरवान्वित है। उन्होंने सृष्टि दुबे के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अजय त्रिवेदी, अमन दुबे, समीर दीक्षित सहित गांव के अन्य लोग भी मौजूद थे।