
कानपुर में 7 महीने की बच्ची देवी मानकर पूजा करने का मामला सामने आया है।
UP news: कानपुर देहात में 7 महीने की एक बच्ची को देवी मानकर पूजा करने और पैसे चढ़ाने का मामले सामने आया है। लोगों का मानना है कि बच्ची देवी का अवतार है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को गंभीर दिमागी बीमारी है। बच्ची की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मामला कानपुर देहात के जरौली गांव का है। यहां की एक महिला 7 महीने की प्रेग्नेंट थी। उसे अचानक प्रसव पीड़ा हुई। परिजन सीएचसी झींझक ले गये, जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन लोगों ने जब बच्ची का चेहरा देखा तो सभी दंग रह गए।
इस वजह से देवी मार रहे लोग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि किसी भी नवजात का वजन 2500 ग्राम के आसपास होता है, जबकि 7 माह की उस बच्ची का वजन 1300 ग्राम था। बच्ची को हाइड्रोसिफलस नाम की दिमागी बीमारी है। इसमें दिमाग की झिल्ली में पानी भर जाता है। इसकी वजह से बच्चे का सिर सामान्य से बड़ा दिखता है।
डॉक्टर की राय में बच्ची की स्थिति नाजुक है। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन परिजन उसे जिला अस्पताल न ले जाकर घर ले गए। अब मालूम ये हुआ कि बच्ची को देवी का अवतार मानकर लोग पूजा पाठ कर रहे हैं।
जा सकती है बच्ची का जान
डॉक्टर का कहना है कि यह एक खतरनाक बीमारी है। बच्चो को इलाज की सख्त जरूरत है। लोग उसका इलाज न कराकर उसे देवी की तरह पूजा करके जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
Updated on:
22 Sept 2023 11:22 am
Published on:
22 Sept 2023 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
