10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव अपडेट: शाम 5 बजे तक जानें कितना प्रतिशत हुआ मतदान

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में गहमागहमी के बीच वोट डाले जा रहे हैं।‌ सपा ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रही है। बीजेपी फर्जी मतदान को लेकर धरना दे रही। जबकि कमिश्नरेट पुलिस ने कहा कि मतदाता अफवाहों पर ध्यान ना दें।

2 min read
Google source verification
भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी किया धरना प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी किया धरना प्रदर्शन

यूपी विधानसभा उपचुनाव 2024 के अंतर्गत सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सपा ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मिल रही थी। इस मौके पर उन्होंने बताया कि पुलिस लोगों को वोट डालने से रोक रही है। उनके एजेंट को बूटों से मारा है। जिसको गंभीर चोटें आई है और वह अस्पताल में भर्ती है। उनके एजेंट को बस्ता लगाने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस कमिश्नरेट ने 'एक्स' पर जानकारी दी कि ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए संबंधित उपनिरीक्षक गण को निलंबित कर दिया गया है‌। सभी को चुनाव प्रक्रिया का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कानपुर की सीसामऊ सीट पर 5 बजे तक 49.03% मतदान हुआ है। मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें: जिस महिला के अपहरण के मामले में दो भाई जेल में, एक इंस्पेक्टर सस्पेंड, 17 महीने बाद वह वापस आई

बीजेपी प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एसीपी सपा प्रत्याशी के दबाव में काम कर रहे हैं। सपा समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर मारा है। घटना लाल इमली चौराहे के पास की है। भाजपा प्रत्याशी ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

इधर बीजेपी ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा। किया जीजीआईसी मैदान में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो रहा है। जिलाधिकारी और पुलिस उपायुक्त सेंट्रल लगातार केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की किसी भी अफवाह व झूठी खबर पर ध्यान ना दे और सभी मतदान करें।

सुबह घना कोहरा छाया

सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है।‌ जिसके कारण मतदान की गति धीमी है। वही मतदाताओं ने वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है बताया पुलिस पहचान पत्र चेक कर रही है इस मामले में चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग की है। यह भी जानकारी मिली है कि आधार कार्ड लिंक ना होने के कारण मतदान से रोका जा रहा है। मुस्लिम बस्तियों में बड़ी संख्या में मतदाता बाहर निकल रहे हैं। दूसरी तरफ फर्जी वोटिंग को रोकना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। इसको लेकर प्रशासन सख्त है। सीसामऊ विधानसभा का उपचुनाव पूर्व विधायक को एमपी एमएलए कोर्ट से सजा सुनाई जाने के बाद हो रहा है।

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

फहीमाबाद में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। जबकि उनके पास पर्ची और आधार कार्ड है। एक मतदाता ने बताया कि उससे कहा गया कि आधार कार्ड लिंक नहीं है। जिसे लिंक करा कर वोट डालने के लिए आयें।

सड़क पर खड़ी भीड़ को खदेड़ा गया

चमनगंज में सड़क पर खड़े लोगों को पुलिस ने मौके से जाने को कहा। नहीं हटने पर आरएएफ को आगे आना पड़ा। इसके बाद भीड़ मौके से हटी। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की तरफ आने वाले आने वाले सभी मार्गों को बेरीकेडिंग लगा दिया गया है।‌ जीआईसी में सुरक्षा व्यवस्था के बड़े इंतजार किए गए।

प्रदेश अध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर बताया है कि मुस्लिम जुबली मतदान केंद्र में पोलिंग एजेंट को पुलिस अंदर नहीं जाने दे रही है। समस्या के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 बजे तक 5.73% मतदान हुआ है।