13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे का पत्र मम्मी पापा के नाम: आपने धर्म बदलकर सब कुछ पा लिया, लेकिन मुझे को दिया, खोजने की कोशिश मत

Son angry with religious conversion कानपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। जिससे नाराज होकर पुत्र घर छोड़कर भाग गया। इस संबंध में उसने मम्मी पापा के नाम एक पत्र भी लिखा है। पुलिस सब पूरे मामले की जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification
रोती बिलखती मां और पुत्र की फाइल फोटो

रोती बिलखती मां और पुत्र की फाइल फोटो

Son angry with religious conversion उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुत्र ने अपने मम्मी पापा के नाम पत्र लिख कर बताया है कि अब उसे खोजने की कोशिश मत करना। आप लोगों ने धर्म परिवर्तन कर सब कुछ पा लिया। लेकिन मुझे खो दिया है। अब यह समझना कि उनका एक ही पूत्र है। कोई पूछे तो बता देना कि गांव चला गया है। इस बात की जानकारी घरवालों को उसे समय हुई घर में पुत्र के न मिलने पर परिजन थाने में तहरीर देकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। जांच के लिए घर पहुंची पुलिस को यह पत्र मिला। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ। मामला 16 दिसंबर सचेंडी थाना क्षेत्र का है।‌

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए इन तीन ऐप डाउनलोड करें, वरना नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सचेंडी थाना क्षेत्र के भौंती निवासी शिवपूजन का बेटा कहीं चला गया। मां ने बताया कि सुबह जब वह उठी तो घर में नहीं मिला। जो कक्षा 11 में पड़ता है। जानकारी की तब भी पता नहीं चला। ‌ रिश्तेदारों के यहां फोन करके पूछा, दोस्तों से भी जानकारी प्राप्त की। लेकिन कुछ भी नहीं पता चला। 16 दिसंबर को सचेंडी थाना में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। शिवपूजन मूल रूप से जौनपुर मड़ियांव के रहने वाले हैं।‌

पुलिस जांच के दौरान पत्र मिला

सचेंडी थाना पुलिस जांच के लिए घर पहुंची। छानबीन के दौरान एक पत्र मिला। जो मम्मी पापा के नाम संबोधित है। अपने पत्र में उसने लिखा कि उसे यह धर्म पसंद नहीं है। जिस धर्म में आप लोग गये हैं यदि पहले बताया होता तो धर्म परिवर्तन से रोक लेते। कभी भी इस धर्म में जाने नहीं देता। इसलिए मैं घर छोड़कर जा रहा हूं। मुझे खोजने की कोशिश मत करना। कोई पूछे तो बता देना कि गांव चला गया है। यह समझ लेना कि तुम्हारे एक ही बेटा है। उसको खूब पढ़ना लिखाना। उसने एक बात कई बार लिखा कि "उसे खोजने की कोशिश मत करना।" ‌

धर्म परिवर्तन के पीछे कौन?

सचेंडी थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। एसीपी पनकी ने बताया कि किशोर के घर से पत्र मिला है।‌ जिसकी जांच की जा रही है।‌ जानकारी हुई कि बच्चे के मम्मी पापा ने धर्म परिवर्तन करते हुए ईसाई धर्म को अपना लिया है। पुलिस जांच कर रही है। लेकिन परिवार वाले जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों को धर्म परिवर्तन के बाद चर्च भेजा जा रहा था। इसकी भी जांच की जा रही है। धर्म परिवर्तन के कारण और इसके पीछे कौन है, हर बिंदुओं पर जांच हो रही है। बच्चों की बरामदगी के बाद खुलासा होगा।