22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा विधायक नसीम सोलंकी के पति पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को मिली जमानत, लेकिन रहना होगा जेल में

SP MLA Naseem Solanki husband, former MLA Irfan Solanki got bail कानपुर में सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट ने जमानत मंजूर हो गई है। रमजान के महीने में जमानत मिलने से परिवार वाले खुश हैं। लेकिन अभी उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी को हाई कोर्ट से मिली जमानत

SP MLA Naseem Solanki husband, former MLA Irfan Solanki got bail कानपुर के पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी को हाई कोर्ट से आधार कार्ड मामले में जमानत मिली है। लेकिन गैंगस्टर के मामले में अभी चल रहे हैं। जिसके कारण उन्हें जमानत का लाभ नहीं मिलेगा। जेल में ही रहना पड़ेगा। हाईकोर्ट में दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने जमानत मंजूर की। इस बीच पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी उपचुनाव में जीत हासिल कर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। रमजान के महीने में हाईकोर्ट से इरफान सोलंकी के परिवार को राहत मिली है।

यह भी पढ़ें: आज रात 10 बजे से देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप, भांग की

उत्तर प्रदेश के कानपुर के सीसामऊ पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उन्हें फर्जी आधार कार्ड मामले में जमानत दी गई है। आरोप है कि फर्जी आधार कार्ड से पूर्व सपा विधायक ने हवाई यात्रा की थी। इस मामले में ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। अदालत ने 7 जून 2024 को इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इजराइल आटेवाला, शरीफ को दोषी माना था। जिन्हें 7 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके खिलाफ इरफान सोलंकी के वकील ने हाईकोर्ट में याचिका डाली थी। जिसकी सुनवाई में इरफान सोलंकी को राहत मिली है।


क्या है मामला?

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ महिला झोपड़ी में आग लगाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके साथ ही फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा, विधायक रहते हुए बांग्लादेशी नागरिकों को प्रमाण पत्र देना, मौरंग कारोबारी की जमीन पर कब्जा, रंगबाजी मांगना, पुलिस से अभद्रता आदि मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया था। अब तक 200 करोड़ की संपत्ति को प्रशासन में जब्त किया है। जिनके खिलाफ कुल 17 मुकदमे चल रहे हैं। ‌