
SP MLA Naseem Solanki husband, former MLA Irfan Solanki got bail कानपुर के पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी को हाई कोर्ट से आधार कार्ड मामले में जमानत मिली है। लेकिन गैंगस्टर के मामले में अभी चल रहे हैं। जिसके कारण उन्हें जमानत का लाभ नहीं मिलेगा। जेल में ही रहना पड़ेगा। हाईकोर्ट में दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने जमानत मंजूर की। इस बीच पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी उपचुनाव में जीत हासिल कर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। रमजान के महीने में हाईकोर्ट से इरफान सोलंकी के परिवार को राहत मिली है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के सीसामऊ पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उन्हें फर्जी आधार कार्ड मामले में जमानत दी गई है। आरोप है कि फर्जी आधार कार्ड से पूर्व सपा विधायक ने हवाई यात्रा की थी। इस मामले में ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। अदालत ने 7 जून 2024 को इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इजराइल आटेवाला, शरीफ को दोषी माना था। जिन्हें 7 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके खिलाफ इरफान सोलंकी के वकील ने हाईकोर्ट में याचिका डाली थी। जिसकी सुनवाई में इरफान सोलंकी को राहत मिली है।
पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ महिला झोपड़ी में आग लगाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके साथ ही फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा, विधायक रहते हुए बांग्लादेशी नागरिकों को प्रमाण पत्र देना, मौरंग कारोबारी की जमीन पर कब्जा, रंगबाजी मांगना, पुलिस से अभद्रता आदि मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया था। अब तक 200 करोड़ की संपत्ति को प्रशासन में जब्त किया है। जिनके खिलाफ कुल 17 मुकदमे चल रहे हैं।
Published on:
13 Mar 2025 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
