28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा नहाने गए छह दोस्तों में तीन की डूब कर मौत, शव बरामद

Three people drowned in Ganga and died कानपुर में गंगा नहाने के लिए गए छह दोस्तों में तीन की डूब कर मौत हो गई। गोताखोर में कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव को बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Local residents and family members searching Photo source: Patrika

Photo source: Patrika

Three people drowned in Ganga and died कानपुर में गंगा नहाने गए तीन दोस्तों की नदी में डूब कर नदी में डूब गए। घटना की जानकारी मिलते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। जिनकी मदद से बच्चों की तलाश की गई। कड़ी मशक्कत के बाद एक के बाद एक तीनों के शवों को बरामद किया गया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना कैंट थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोन, शक्ति तूफान का मिलन, कितना खतरनाक होगा मौसम?, क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में छह दोस्त गंगा नहाने के लिए गए थे। जिनमें नंदू गुप्ता, अंकुर रावत, कुणाल रावत, साहिल, गोलू गुप्ता, सोनू अंसारी निवासीगण परम पुरवा जूही शामिल है। सभी दोस्त मेस्कट घाट पर गंगा स्नान करने के लिए गए थे। देखते देखते सभी गहरे पानी में चले गए। जिसमें साहिल साहिल सहित अन्य साथी शामिल थे धीरे-धीरे गहराई बढ़ती चली गई अंदाज नहीं लगा पाए कि कितना गहरा पानी होगा। साहिल को डूबता देख अंकुर और नंदू भी बचाने के लिए गए। वह भी डूबने लगे।

क्या कहती है कैंट थाना पुलिस?

शोर सुन कर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजना शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद अंकुर, साहिल और नंदू के शव को बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।