27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Up assembly election 2022: रोड शो के दौरान स्मृति ईरानी बार-बार देखती रही घड़ी और फिर…

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कानपुर देहात और नगर के विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो किया। छावनी विधानसभा क्षेत्र के रोड शो के दौरान स्मृति ईरानी बार-बार अपनी गाड़ी की तरफ देख रही थी। जैसे बगल में खड़े बीजेपी प्रत्याशी को कुछ संदेश देना चाहती है। वही चर्चा है कि कम भीड़ के कारण स्मृति ईरानी रोड शो बीच में छोड़ कर चली गई। विगत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की। कांग्रेस ने एक बार फिर निवर्तमान विधायक को ही टिकट दिया है।

2 min read
Google source verification
Up assembly election 2022: रोड शो के दौरान स्मृति ईरानी बार-बार देखती रही घड़ी और फिर...

patrika

मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में कानपुर देहात के अकबरपुर रनिया और कानपुर के छावनी विधानसभा में रोड शो किया। रोड शो के दौरान उन्होंने बीजेपी को वोट देने की अपील की। इस दौरान महिलाओं ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कानपुर की छावनी विधानसभा में रोड शो के दौरान कम भीड़ देखकर चेहरे के भाव बदल गए। लगभग 5 मिनट में ही उन्होंने रोड शो से पल्ला झाड़ लिया। रोड शो के दौरान स्मृति ईरानी लगातार अपनी घड़ी की तरफ देखती रही और बगल में खड़े बीजेपी प्रत्याशी से भी बात करती रही। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा रोड शो छोड़कर जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।

छावनी विधानसभा पहुंची स्मृति ईरानी

छावनी विधानसभा में स्मृति ईरानी का रोड शो चुनाव कार्यालय से शुरू हुआ। श्याम नगर होते हुए छप्पन भोग चौराहा पहुंचा। श्याम नगर के कई इलाकों में उनके ऊपर पुष्पों की बारिश हुई। पीएससी रोड श्याम नगर में महिलाओं ने स्मृति ईरान पर पुष्पों की वर्षा की वर्षा की। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। स्मृति ईरानी ने भी सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

घड़ी की तरफ बार-बार देखना बना चर्चा का विषय

रोड शो के दौरान स्मृति ईरान लगातार अपनी घड़ी की तरफ देख रही थी जो चर्चा का विषय बना हुआ है। गुरुवार की देर शाम वे रोड शो में भीड़ कम दिखाई पड़ी। जिसके कारण श्याम नगर में स्मृति ईरानी रोड शो का साथ छोड़ दिया। यहां पर कैंट से भाजपा प्रत्याशी रघुनंदन सिंह भदोरिया चुनाव लड़ रहे हैं। इसके पूर्व राजनाथ सिंह ने भी रघुनंदन भदोरिया के पक्ष में चुनावी जनसभा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें

राजनाथ सिंह ने कहा अब कोई माई का लाल कट्टा नहीं बना पाएगा

2017 का परिणाम प्रत्याशी

2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से सोहेल अख्तर अंसारी ने भाजपा के रघुनंदन सिंह भदोरिया को 9364 मतों से हराया था। 2022 के चुनाव में एक बार फिर रघुनंदन सिंह भदोरिया भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं और मतदाताओं के बीच जाकर अपनी प्राथमिकताओं को बता रहे हैं। जबकि कांग्रेस से निवर्तमान विधायक सोहिल अख्तर अंसारी एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से सपा ने 2017 के चुनाव में तीसरे स्थान पर रहने वाले मोहम्मद हसन रूमी को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि बसपा ने मोहम्मद सफी खान को टिकट दिया है।