19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: केंद्र के अंदर बिना नंबर की स्कॉर्पियो, पुलिस गायब, डीएम हुए नाराज

UP Board Exam 2025 कानपुर में यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षाओं में डीएम को घोर अनियमिताएं मिली हैं। इस संबंध में उन्होंने डीसीपी को भी जानकारी दी है। केंद्र के अंदर बिना नंबर की स्कॉर्पियो मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।

less than 1 minute read
Google source verification
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह

UP Board Exam 2025 कानपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। जिलाधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। इसी क्रम में आज पतरा इंटर कॉलेज पहुंच गए। जहां उन्हें घोर लापरवाही मिली। केंद्र के अंदर बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी मिली। मौके पर कोई पुलिस का कोई अधिकारी भी नहीं मिला। डीएम ने बताया कि इस संबंध में डीसीपी को कार्रवाई के लिए कहा गया है। केंद्र व्यवस्थापक और जिला विद्यालय निरीक्षक को भी निर्देशित किया गया है। ‌

यह भी पढ़ें: Public holidays: 13, 14, 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश, सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज बंद

उत्तर प्रदेश के कानपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज स्टेशन रोड पतारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इंस्पेक्टर से बातचीत होने के बाद वीरेन्द्र प्रताप को भेजा गया है। इसके साथ ही बिना नंबर की स्कॉर्पियो केंद्र के अंदर खड़ी पाई गई है। जो प्रबंधक की बताई जा रही है। परीक्षा के दौरान प्रबंधक केंद्र में नहीं आ सकता है। केंद्र की जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापक की है।

पहले भी पुलिस वाले अनुपस्थित मिले

जिलाधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि यहां पुलिस वाले पहले भी एब्सेंट रह चुके हैं। इस संबंध में डीसीपी से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि जिन पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी जहां लगी है। वहां पर उनकी उपस्थिति अनिवार्य हो। जो अनुपस्थित पाए गए हैं। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। केंद्र व्यवस्थापक की व्यवस्था भी लचर है। उन्हें भी सुधारने के लिए कहा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक को भी इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करें। ‌