
UP Board Exam 2025 कानपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। जिलाधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। इसी क्रम में आज पतरा इंटर कॉलेज पहुंच गए। जहां उन्हें घोर लापरवाही मिली। केंद्र के अंदर बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी मिली। मौके पर कोई पुलिस का कोई अधिकारी भी नहीं मिला। डीएम ने बताया कि इस संबंध में डीसीपी को कार्रवाई के लिए कहा गया है। केंद्र व्यवस्थापक और जिला विद्यालय निरीक्षक को भी निर्देशित किया गया है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज स्टेशन रोड पतारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इंस्पेक्टर से बातचीत होने के बाद वीरेन्द्र प्रताप को भेजा गया है। इसके साथ ही बिना नंबर की स्कॉर्पियो केंद्र के अंदर खड़ी पाई गई है। जो प्रबंधक की बताई जा रही है। परीक्षा के दौरान प्रबंधक केंद्र में नहीं आ सकता है। केंद्र की जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापक की है।
जिलाधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि यहां पुलिस वाले पहले भी एब्सेंट रह चुके हैं। इस संबंध में डीसीपी से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि जिन पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी जहां लगी है। वहां पर उनकी उपस्थिति अनिवार्य हो। जो अनुपस्थित पाए गए हैं। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। केंद्र व्यवस्थापक की व्यवस्था भी लचर है। उन्हें भी सुधारने के लिए कहा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक को भी इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करें।
Published on:
01 Mar 2025 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
