
फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा ने वीडियो जारी करके निकाय चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की है।
निकाय चुनाव में दूसरे चरण का मतदान गुरुवार यानी 11 मई को होगा। सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में लगी हैं। फूलन देवी की हत्या करने वाले शेर सिंह राणा की एंट्री हो गई। 19 साल पहले फूलन देवी की हत्या की थी। शेर सिंह राणा ने अपना एक वीडियो जारी किया है। कानपुर के लोगों से अपील की है। वीडियो में शेर सिंह राणा ने भाजपा को सबक सिखाने के लिए कहा है।
क्षत्रिय समाज को बीजेपी नहीं दिया टिकट
शेर सिंह राणा ने कहा, “क्षत्रिय समाज को मेयर का एक भी टिकट नहीं दिया है। शेर सिंह राणा ने वीडियो में कहा, “सरकार, देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए राजपूतों का साथ मांग रही है। दूसरी तरफ उसने मुस्लिम समाज को नेता बनाने के लिए 11 लोगों को टिकट दिया है।”
शेर सिंह राणा ने कहा, “अगर हम राजपूत जीता भी सकते हैं, तो हरा भी सकते हैं।” वीडियो में आगे शेर सिंह राणा ने कहा, “अगर हम क्षत्रिय समाज के लोग भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बना सकते हैं तो उस जमीन पर लाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।”
2001 में फूलन देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी
14 फरवरी 1981 में कानपुर देहात के बेहमई गांव मे 20 ठाकुरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फूलन देवी हत्या कराने का आरोप लगा। शेर सिंह राणा ने 25 जुलाई 2001 को दस्यु सुंदरी फूलन देवी की उनके घर के बाहर ही गोली मार कर हत्या कर दी थी। शेर सिंह राणा ने बेहमई गांव में हुए हत्याकांड का बदला लेने के लिए फूलन देवी को मौत के घाट उतारा। इस हत्याकांड में उसे उम्रकैद की सजा हुई थी।
Published on:
08 May 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
