
मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार कानपुर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद में भारी बारिश के साथ बादल गरजने की चेतावनी दी गई है। आकाशीय बिजली से भी लोगों को सावधान किया गया है। तेज हवा भी चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में आज रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। आगामी 4 जुलाई को अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने का अनुमान है। दिन और रात में मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है। तेज हवाएं भी चलेंगी।
सीएसए कानपुर के मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। 8 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका है। आज रात में कानपुर में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। बारिश का अनुमान 92 प्रतिशत है।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। दिन में बिजली चमकने के साथ बादल गरजने की संभावना है। रुक-रुक कर भारी और मूसलाधार बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। रात में भी रुक-रुक कर भारी और मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है।
Published on:
03 Jul 2024 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
