24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्पेक्टर ने कहा जान लो, पहचान लो, भागते फिरोगे, करीब ढाई सौ की भीड़ पर हुआ मुकदमा

Villagers gone to ask for electricity कानपुर में बिजली के लिए घेराव करने गए करीब 300 ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ‌इंस्पेक्टर का एक धमकी भरा वीडियो भी वायरल हो रहा है। सपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Google source verification

Villagers gone to ask for electricity कानपुर में बीती रात ढाई सौ से तीन सौ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके पहले का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें इंस्पेक्टर बोल रहे हैं कि जान लो, पहचान लो द्वारे द्वारे भागते फिरोगे। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि तहरीर लेकर सब पर मुकदमा दर्ज करो। मामला बिजली कटौती को लेकर है जिसके लिए सैकड़ो की संख्या में उपभोक्ता सब स्टेशन पहुंच गए जहां उन्होंने बिजली की मांग की सहायक पुलिस आयुक्त उत्पन्न की ने बताया कि कर्मचारियों को डराने धमकाने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं। सूचना प्रमुख के पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझने का प्रयास किया बिजली अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ‌मामला सचेंडी थाना क्षेत्र का है।

चार दिनों से नहीं आ रही बिजली

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सचेंडी थाना इंस्पेक्टर और बिजली उपभोक्ताओं के बीच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सचेंडी थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव में पिछले चार दिनों से बिजली नहीं आ रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। छोटे-छोटे बच्चे उमस से परेशान है। आक्रोषित ग्रामीणों ने बिजली मांगने के लिए सचेंडी सब स्टेशन का घेराव किया। भारी भीड़ देख सब स्टेशन कर्मचारी ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने भी कहा कि बच्चे, बूढ़े, बीमार सभी परेशान हैं। चार दिनों से बिजली नहीं आ रही है।

क्या कहते हैं सहायक पुलिस आयुक्त पनकी?

इस पर इंस्पेक्टर भड़क गए और उन्होंने कहा कि "हम बताये दे रहे हैं भागने का रास्ता नहीं मिलेगा, पहचान लो और जान लो, इससे तहरीर लो। सहायक पुलिस आयुक्त पनकी शिखर ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची सचेंडी थाना पुलिस ने भीड़ को समझने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मानी। नेशनल हाईवे जाम करने का प्रयास किया गया। विद्युत उपकेंद्र एसएसओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सपा ने कहा भाजपा सरकार में बिजली मांगना अपराध

मुकदमा दर्ज होने के बाद समाजवादी पार्टी ने उन्होंने एक्स पर लिखा कि योगी सरकार की पुलिस जनता का शोषण कर रही है।  कानपुर सचेंडी पावर हाउस पर चार दिनों से बिजली नहीं आ रही। शिकायत करने पहुंची जनता को इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट ने धमकी दी। जो बेहद शर्मनाक है। भाजपा सरकार में बिजली मांगना भी अपराध है। ‌