Weather department warning आईएमडी मौसम विभाग के अनुसार 30 जून तक तेज हवाओं के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। कानपुर मंडल के जिलों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन सुनील पांडे ने बताया कि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। जबकि अधिकतम 30 डिग्री तक आ सकता है। 29 जून को झमाझम बारिश होने की संभावना है। यही स्थिति 30 जून की भी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि कानपुर के कंपनी बाग नवाबगंज में आज बड़ी बूंदों वाली रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसे उन्होंने पॉकेट बारिश होना बताया है।मौसम विभाग के अनुसार आज रात का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है। गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। आगामी 25 जून के दिन 50 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। दिन और रात में यही स्थिति रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार आज रात का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है। रात की शुरुआत में गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आंधी भी आ सकती है। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर दिखाई पड़ेगा। लोगों को भारी बारिश को लेकर सावधान किया गया है। आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने का अनुमान है। पूर्व दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेगी। 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। 50 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। रात में भी बारिश की संभावना बताई गई है। शुरुआत से ही यह बारिश शुरू हो जाएगी। इस दौरान 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। रात में बारिश का प्रतिशत 40 प्रतिशत है।
मौसम विभाग के अनुसार 26 जून गुरुवार को 28 से 35 डिग्री के बीच 50 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। शुक्रवार 27 जून को 28 से 35 डिग्री तापमान के बीच 50 प्रतिशत और शनिवार 28 जून को 27 से 34 डिग्री तापमान के बीच 70 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। रविवार 29 जून को 26 से 32 डिग्री के बीच तापमान के बीच 85 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। जबकि 30 जून सोमवार को 26 से 30 डिग्री तापमान के बीच 78 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है।
Published on:
24 Jun 2025 06:05 pm