20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नाबालिग किशोरी के सामने कोल्ड ड्रिंक में सफेद पाउडर डाला, जबरदस्ती पिलाया,  दिया घटना को अंजाम

Gave a cold drink to minor girl कानपुर में नाबालिग किशोरी को संदिग्ध पदार्थ पिलाने के बाद आरोपियों उसे अपने बस में कर लिया। जिसे लेकर फर्रुखाबाद चले गए। जहां से भाग कर पीड़िता आपने घर पहुंच आपबीती सुनाई।

नाबालिग किशोरी को कोल्ड ड्रिंक पिला कर किया अपने बस में (फोटो सोर्स- पत्रिका)
फोटो सोर्स- पत्रिका

Gave a cold drink to a minor girl कानपुर में कन्या पूजन के दौरान घटी घटना से कोहराम मच गया। जब एक नाबालिक किशोरी को कोल्ड ड्रिंक में ऐसा पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे कि किशोरी पिलाने वालों के बस में हो गई। आरोपी जो कुछ कहते गए लड़की करती गई‌। इसी बीच उसने लड़की से भागने के लिए कहा तो लड़की भागने लगी। किशोरी ने बताया कि घर वापस लौटने के बाद उसके स्वभाव में परिवर्तन आ गया। चार दिनों बाद वही लड़के घर आए और उन्होंने पानी में पिलाकर मिलकर कुछ पिला दिया। जिससे वह निष्क्रिय हो गई। उन्हीं लड़कों के कहने पर उसने घर में रखे जेवर और नगदी बटोरा कर लड़कों के साथ चल दी। एसीपी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। ‌

कानपुर पनकी थाना क्षेत्र की घटना

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अजीबोगरीब घटना सामने आई है। पनकी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी ने बताया कि वह कन्या पूजन के लिए कन्याओं को लेने के लिए गई थी। वहीं पर आरोपियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में सफेद पाउडर मिलाकर पिला दिया। जिससे वह उनके बस में हो गई। सभी लड़के कार में बैठाकर घुमाते रहे। बीते 1 जुलाई को आरोपी उनके घर में आए और पानी में मिलकर कुछ पिलाया जिससे वह उनके बस में हो गई। आरोपियों ने कहा कि घर में रखे जेवर और नगदी लेकर बाहर आ जाओ। आरोपियों की कहने के मुताबिक नगदी और जेवर लेकर वह घर से बाहर निकाल आई।‌ काफी देर तक उसे कार में घूमाते रहे। ट्रेन से उसे फर्रुखाबाद लाया गया। जहां से वह चोरी से भाग निकली।

क्या कहते हैं एसीपी पनकी?

पीड़िता ने बताया कि पनकी थाना में तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। पीड़िता के अनुसार पुलिस में उनके माता-पिता से कहा कि आरोपियों को नाम अपने बयान में नहीं लेना है‌। जिससे पुलिस की भूमिका संदेहास्पद लगी। इस संबंध में पीड़िता ने परिजनों के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायत की। एसीपी पनकी शिखर ने बताया कि पीड़िता की तैयारी को पुलिस ने आरोपियों लाभ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपियों की तलाश में टीम लगाई गई है। पुलिस ने किशोरी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में टीम लगाई गई है।