1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक! 6 साल की बच्ची को अगवा कर श्मशान में किया दुष्कर्म, पीडि़ता की बिगडी तबियत

हिण्डौनसिटी में छह वर्षीय मासूम बालिका को अगवा कर श्मशान में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
rape

rape1

हिण्डौनसिटी। सूरौठ थाना क्षेत्र के वमनपुरा गांव में आंगन में बिछी चारपाई पर दादी के साथ सो रही छह वर्षीय मासूम बालिका को अगवा कर श्मशान में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर बालिका की तबियत बिगडने पर परिजनो ने उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां गंभीरवस्था में उसे जयपुर रेफर कर दिया। इधर, शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्पतरता दिखाते हुए आरोपित युवक को गांव के समीप जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

प्रेमी के साथ पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था में देख भड़का पति, जानवरों की तरह बांधा खूंटे से

थानाप्रभारी शरीफ अली ने बताया कि बुधवार रात वमनपुरा गांव में पहली कक्षा की छात्रा अपनी दादी के साथ घर के आंगन में चारपाई पर सो रही थी। रात करीब 12 बजे आरोपित वमनपुरा निवासी राकेश कुमार हरीजन (20) सोती हुई बालिका को उठाकर गांव के पास श्मशान में ले गया। जहां मूंह में कपडा ठूंस कर बालिका के साथ दुष्कर्म किया। बाद में रात करीब एक बजे आरोपित लहुलुहान हालत में बालिका को उसके घर के सामने रास्ते में छोडक़र फरार हो गया।

पीडि़ता के रोने की आवाज सुन कर उसके पिता की नींद खुली तो वह पुत्री की हालत देख उसके होश उड़ गए। सहमी हुई बालिका से पूछताछ करने पर बालिका ने आरोपित राकेश का नाम बताया।

खौफनाक घटना: 6 माह के बेटे को रस्सी के फंदे पर लटकाने के बाद खुद भी झूल गई मां

दोपहर में तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने बालिका को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया तथा सूरौठ पुलिस को मामले की सूचना दी। तबियत बिगडने पर चिकित्सकों नने उसे जयपुर रेफर कर दिया। नाबालिग से दुष्कर्म की सूचना पर सकते में आई पुलिस ने आरोपित की तलाश की। जिसके बाद अपरान्ह करीब तीन बजे राकेश को गांव के पास जंगल से दबोच लिया।

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर की मारपीट, फिर दी जान से मारने की धमकी