scriptराजस्थान में पिकअप पलटने से आगरा के सात श्रद्धालु घायल,घायल अस्पताल में भर्ती | 7 pilgrims injured in Agra, recruitment to injured hospital after pick | Patrika News

राजस्थान में पिकअप पलटने से आगरा के सात श्रद्धालु घायल,घायल अस्पताल में भर्ती

locationकरौलीPublished: Mar 14, 2019 07:12:05 pm

Submitted by:

vinod sharma

rajasthan patrika hindi news.com

7 pilgrims injured in Agra, recruitment to injured hospital after pick-up in Rajasthan

राजस्थान में पिकअप पलटने से आगरा के सात श्रद्धालु घायल,घायल अस्पताल में भर्ती

राजस्थान में पिकअप पलटने से आगरा के सात श्रद्धालु घायल,घायल अस्पताल में भर्ती
देकरौली. करौली के तीन बड़ तिराहे के पास तेज गति से निकालने के चक्कर में गुरुवार को पिकअप जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कैलावी के दर्शन कर लौट रहे आगरा के सात श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के आगरा के श्रद्धालु पिकअप गाड़ी से कैलादेवी के दर्शनों के लिए आए, जो दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। करौली के तीन बड़ के बास पिकअप गाड़ी के चालक ने तेज गति से अवोरटेक कर पिकअप को निकालने का प्रयास किया, इसी दौरान पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। एम्बलुेंस के चिकित्साकर्मी अंकित शर्मा ने बताया कि घायलो को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
चार घायल, शेष मामूली चोटिल
पिकअप जीप में लगभग 11-12 श्रद्धालु सवार थे। जिसमें से शालू पत्नी महेश चंद, विमलेश पत्नी नरेश चंद शर्मा, मुनि देवी पत्नी बहादुर, जीप चालक आजात पुत्र हमीद व तीन अन्य घायल हो गए। चार जनों को राजकीय अस्पताल में भर्ती किया तथा अन्य को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घायलों ने बताया कि चालक शुरुआत से ही तेज गति से पिकअप चला रहा था। तीन बड़ के पास ओवरटेकिंग की, जिससे हादसा घटित हुआ।
स्कूल संचालक को गिरफ्तार करने की मांग
-ज्ञापन सौंपा
करौली. निजी स्कूल की बस में लापरवाही के कारण गत दिनों बालक की मौत के मामले में लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कृष्णा चिल्ड्रन स्कूल के संचालक को गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन में गजेन्द्र खटाना, कलुआ सरपंच, शेरसिंह बैंसला, रामनिवास खटाना आदि ने बताया कि सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अभी तक स्कूल संचालक को गिरफ्तार नहीं किया है। स्कूल संचालक की लापरवाही के कारण २२ फरवरी को मासूम की जान चली गई।
चार घायल, शेष मामूली चोटिल
पिकअप जीप में लगभग 11-12 श्रद्धालु सवार थे। जिसमें से शालू पत्नी महेश चंद, विमलेश पत्नी नरेश चंद शर्मा, मुनि देवी पत्नी बहादुर, जीप चालक आजात पुत्र हमीद व तीन अन्य घायल हो गए। चार जनों को राजकीय अस्पताल में भर्ती किया तथा अन्य को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घायलों ने बताया कि चालक शुरुआत से ही तेज गति से पिकअप चला रहा था। तीन बड़ के पास ओवरटेकिंग की, जिससे हादसा घटित हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो