
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को करौली जिले के टोडाभीम कस्बे की पुलिस चौकी इंचार्ज सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सीताराम को एक मामले में 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस उपनिरीक्षक की ओर से परिवादी से उसके द्वारा पुलिस थाना टोडाभीम में दर्ज कराए गए मुकदमे में मदद करने और आरोपियों को पकड़कर उनका चालान करने की एवज में फाइल चार्ज के नाम पर पन्द्रह सौ रुपए की रिश्वत मांग की गई।
यह वीडियो भी देखें
मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने इसकी शिकायत ब्यूरो में करने पर ब्यूरो टीम ने सत्यापन के बाद गुरुवार को परिवादी से 1500 रुपए की रिश्वत प्राप्त करने एवं प्राप्त की गई। 1500 रुपए की राशि उसके कब्जे से बरामद होने पर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है।
Updated on:
15 May 2025 07:03 pm
Published on:
15 May 2025 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
