scriptकांग्रेस में कलह, राजस्थान के टोडाभीम विधानसभा के विधायक के खिलाफ प्रदर्शन, बोले कांग्रेस का टिकट फिर से मिला तो होगा विरोध | Allegations of corruption on MLA Mehar. | Patrika News

कांग्रेस में कलह, राजस्थान के टोडाभीम विधानसभा के विधायक के खिलाफ प्रदर्शन, बोले कांग्रेस का टिकट फिर से मिला तो होगा विरोध

locationकरौलीPublished: Oct 02, 2018 10:37:25 pm

Submitted by:

vinod sharma

Patrika Hindi News (@PatrikaNews) | Twitter

Allegations of corruption on MLA Mehar.

कांग्रेस में कलह, राजस्थान के टोडाभीम विधानसभा के विधायक के खिलाफ प्रदर्शन, बोले कांग्रेस का टिकट फिर से मिला तो होगा विरोध


नादौती. विधानसभा चुनाव में विधायक घनश्याम महर को कांग्रेस की ओर से पुन: प्रत्याशी बनाए जाने की संभावनाओं के विरोध में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बनेसिंह वकील के नेेतृत्व में जुलूस निकाल व पुतला जलाकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में शामिल पंचायत समिति सदस्य केशव बोहरा, युवा कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र महासचिव सियाराम गुर्जर, विष्णु खटाना, तेजराम चपराना आदि ने प्रदर्शन करते हुए विधायक महर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
इस सम्बन्ध में विधायक घनश्याम महर का कहना है कि वे लोकतांत्रिक व गांधीवादी सिद्वांतों में विश्वास रखते है। ईमानदारी व निष्ठा के साथ जनता की सेवा करते आ रहे है। आरोप निराधार है। ऐसे लोग कांग्रेस के विरुद्ध काम करते आ रहे। वहीं ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष शीशराम खटाना का कहना है कि विधायक पर लगाए आरोप बेबुनियाद है।
-बसपा प्रत्याशी ने किया दौरा
कुडग़ांव. सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर पार्टी के प्रत्येक बूथ के लिए एक टीम का गठन किया प्रत्याशी हंसराज बालोती ने बताया कि जॉन प्रभारी दारा सिंह एवं पूर्ण सिंह परनामी के निर्देशानुसार एवं बसपा जिलाध्यक्ष के जमनालाल जाटव की सहमति से विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप टीम गठित करने एवं आगामी चुनाव के मद्देनजर तत्परता से कार्य करने की बात कही।मंगलवार को क्षेत्र के दर्जनों गांवों में दौरा कर टीम गठित की।इस दौरान प्रत्याशी के साथ पूर्व सरपंच राम सिंह बालोंती, लखीराम बैरवा, रामस्वरूप मीणा हजारी लाल बैरवा, जमुना लाल जाटव आदि मौजूद रहे।
मुआवजे की मांग
नादौती. क्षेत्र गत दिनों वर्षा से खराब हुई फसल का मुआवजा किसानों को दिलाने की मांग को लेकर भरतपुर में कामरेड राजेश आदिवासी के नेतृत्व में किसानों ने राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गत दिनों हुई वर्षा से क्षेत्र में ७० से ८० फीसदी तिल व बाजरे की फसल नष्ट हो गई। जिससे किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट है। किसानों ने शीघ्र मुआवजे की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो