
पेयजल संकट को लेकर गुस्साई महिलाएं
पेयजल संकट को लेकर गुस्साई महिलाएं गुढ़ाचंद्रजी. जलदाय विभाग अनदेखी के चलते दलपुरा पंचायत के मांचड़ी गांव में 4 दिन से नलों में पानी नहीं आ रहा है। इससे गांव में पेयजल की त्राहि-त्राहि मची हुई है। लोगों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। कई लोगों को टैंकर मंगवा कर काम चलाना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि गांव के लिए नलकूप के साथ टंकी बनी हुई है। लेकिन पिछले 2 माह में आधा दर्जन बार मोटर खराब हो गई है। जिससे पेयजल की आपूर्ति का ढर्रा लगातार बिगड़ रहा है। लोगों ने बताया कि गांव में पेयजल का अन्य स्रोत नहीं है। गांव में आधा दर्जन हैण्डपंप है। वह भी खराब हैं। लोगों इसी प्रकार आमलीपुरा गांव में भी 1 सप्ताह से नलों से पानी नहीं आ रहा है। कई लोगों को महंगे दामों पर टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। ढहरिया गांव में पेयजल संकट होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को पत्र भेजकर पेयजल व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की है। हिण्डौनसिटीञ्च पत्रिका. शहर की पुरानी आबादी क्षेत्र के मोहल्लों में पेयजल संकट से जूझ रही महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को पीलूवाली मस्जिद चौक में एकत्र हुई महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर कर पेयजल समस्या के स्थाई समाधान की मांग को लेकर नारे लगाए। साथ ही समस्या को निस्तारण नहीं होने पर आगामी चुनाव में वोट नहीं देने की चेतावनी दी। मुस्लिम जॉइन्ट एक्शन कमेटी की महिला ङ्क्षवग की कार्यकर्ताओं की पेयजल समस्या को लेकर पीलू वाली मस्•िाद पर बैठक हुई। महिलाओं ने रोष जताया कि शहरी पुनगर्ठित जल योजना में नई टंकी बनने के बाद भी पीलूवाली मस्जिद क्षेत्र के मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। लोग चार दशक से घरों से बाहर सडक़ पर नलों पर खेंचू लगा कर पानी भरने को मजबूर हैं। हर सुबह पानी भरने के लिए पुरानी बस्ती के मोहल्लों में सडक़ों पर महिला, पुरुष और बच्चों की भीड़ लगना आम बात हो गई है। लोगों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों और जनप्रतिधियों को दर्जनों बार अवगत कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी है। बैठक में महिलाओं ने चेतावनी दी कि एक सप्ताह में कछवाया पाडा, शाहगंज, बिजली खां का चौक, कुरैशी मोहल्ला, चिरवायदार पाड़ा आदि मोहल्लों में जलापूर्ति का ढर्रा नहीं सुधरा तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान रु$खसार बानो, खुशनुमा बानो, राहील खानम, गुड्डो,शबीना बानो, खुर्शीदा बानो नफीसा, अमीरा बानो, शरीफन,अमीना बानो, शाहिदा बानो सहित क्षेत्र निवासी शकुंतला,ज्योति, मुन्नी देवी आदि महिलाएं मौजूद रहीं।
Published on:
03 Aug 2023 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
