scriptकिसानों के लिए हो वेतन आयोग का गठन,पत्रिका के जन एजेण्डा कार्यक्रम में लोगों ने रखे विचार | Patrika News

किसानों के लिए हो वेतन आयोग का गठन,पत्रिका के जन एजेण्डा कार्यक्रम में लोगों ने रखे विचार

locationकरौलीPublished: Nov 19, 2018 06:09:36 pm

Submitted by:

vinod sharma

rajasthan patrika hindi.com

Assigned to Candidates Agenda

किसानों के लिए हो वेतन आयोग का गठन,पत्रिका के जन एजेण्डा कार्यक्रम में लोगों ने रखे विचार


करौली. राजस्थान पत्रिका के जन एजेण्डा कार्यक्रम के तहत रविवार को सपोटरा की मीना धर्मशाला में सपोटरा विधानसभा क्षेत्र का जन एजेण्डा तैयार करने के लिए बैठक हुई। इस दौरान लोगों ने कहा कि कृषि प्रधान सपोटरा में ङ्क्षसचाई के साधनों में बढ़ोतरी, किसानों के वेतन के लिए आयोग का गठन व क्षेत्र का प्रमुख समस्याओं का एजेण्डा प्रत्याशियों को सौंपा जाएगा। जन एजेण्डा के हिसाब से काम करने वालों को विधानसभा चुनाव में लाभ मिलेगा। किसान संघ के जिलाध्यक्ष मोहरसिंह मीना ने कहा कि जिस प्रकार कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की घोषणा होती है, उसी प्रकार किसानों के वेतन के लिए भी आयोग का गठन किया जाना चाहिए। क्योंकि किसान की पैरवी ठीक प्रकार से नहीं हो रही है। इस कारण खेती और किसान दोनों ही पिछड़ रहे हैं। पंचायत समिति के सदस्य शैलेन्द्र राजपाल ने कहा कि उम्मीदवार पढ़ा लिखा हो। इसे जन एजेण्डा में शामिल किया जाए। शिक्षा से क्षेत्र का विकास संभव है। राजकीय महाविद्यालय करौली के पूर्व प्राचार्य डॉ. जयपाल मीना ने कहा कि कालीसिल बांध का जीर्णोद्वार, सडक़ों का निर्माण व उच्च क्वालिटी की शिक्षण संस्थाओं पर खोलने पर जोर हो। अभी सपोटरा की शिक्षण संस्था बदतर हालात में है। मीना ने पत्रिका के जन एजेण्डा कार्यक्रम की सराहना ही साथ ही सभी लोगों को मिलकर एजेण्डा प्रत्याशियों को सौंपना चाहिए। अग्रवाल समाज अध्यक्ष रघुनंदन गुप्ता, अशोक गुप्ता (लाला) व अशोक धूलवास ने बताया कि विकास को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
विकास के मामले में हो सवाल-जवाब
सपोटरा के हनुमान गर्ग ने बताया कि एजेण्डा में जिन मुद्दों को शामिल किया है, उनकी प्रति विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को सौंपी जानी चाहिए। इसके बाद विकास के मामले में उनसे सवाल हो। सीताराम भूतिया ने कहा कि योजना के अनुसार क्षेत्र का विकास हो। शिवजीराम मीना तुरसंगपुरा का कहना था कि बिजली, पानी व सडक़ों के मामले में सपोटरा पिछड़ा हुआ है, अभी विकास नहीं हुआ है। इस कारण प्लान बनाकर क्षेत्र का विकास होना चाहिए। मुरारी मीना फौजी ने मिलजुल कर रहने पर जोर दिया। प्रताप पाकड ने डांग क्षेत्र का विकास की जरूरत बताई, उन्होंने विकास के मामले में लोगों की एकजुटता पर जोर दिया। गिर्राज मीना कुडावदा, हंसराज मांगरोल व रामधन मीना आदि ने भी विचार व्यक्त किए। भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो