3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘योग करने से बीमारी पनपती नहीं, होती है तो उस पर अंकुश लग जाता है: करौली में रामदेव

रामदेव के साथ हजारों लोगों ने की योग क्रियाएं, ओम मंत्र के साथ भारत माता और वंदेमातरम का घोष गूंजा...

2 min read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

Apr 21, 2018

baba ramdev yoga program in karauli rajasthan

करौली.
बाबा रामदेव राजस्थान के करौली में पतंजलि के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आए। इस मर्तबा उनके निर्देशन में सुबह ५ बजे हजारों लोग ने सामूहिक रूप से योग करके यहां के लिए एक इतिहास रच दिया।

इस दौरान ओम मंत्र के साथ भारत माता और वंदेमातरम का घोष गूंजता रहा। तड़के ४.५० बजे योग कराने के लिए रामदेव मंच पर पहुंचे तो लोगों ने तालियों तथा उनके जयकारों के साथ स्वागत किया। स्वामी ने योग शुरू कराने तथा प्रत्येक योग क्रिया से पहले योग के महत्व के बारे में बताया। योग गुरू रामदेव ने कहा कि योग करने से मनुष्य के मन में अच्छे विचार आते है। वर्तमान समय की जीवन शैली के कारण लोगों को बीमारियों ने घेर लिया है। इसलिए बीमारियों से बचने का एक मात्र उपाय योगासन है। इससे घातक बीमारियों से निजात मिलती है।

नियमित योग करने से बीमारी पनपती नहीं, होती है तो उस पर अंकुश लग जाता है। स्वामी ने हजारों लोगों को शीर्षासन, पदासन, नौकासन, पवन मुक्त आसन, दंड आसन, प्राणायाम, मंडूक आसन, शशक आसन, योग मुद्रा आसन, गोमुख आसन, कपाल भारती, चक्रदंड आदि योग की क्रियाएं कराई।

योग की शुरूआत मेें सांसद डॉ. मनोज राजौरिया, सभापति राजाराम गुर्जर, जिला परिषद सदस्य डॉ. सौम्या गुर्जर ने दीप प्रज्जवलन कर योग शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि रामदेव ने योग को देश-विदेश तक फैला दिया है। उन्होंने सराहना की कि बाबा ने पतंजलि के माध्यम से जो संस्कार के बीज करौली में रखे हैं, उनका प्रतिफल जिले के लोगों को मिलेगा। जिला परिषद सदस्य डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि रामदेव देश की जनता को संस्कारित करने और योग के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण दायितव निभा रहे हैं। कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी हेमराज परिडवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव, अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष प्रहलाद सिंघल, करौली के विशम्बर दयाल गुप्ता, सुनिल जिंदल, मधु गुप्ता, सुनिता सुर्राफ, रेणु गुप्ता, जसपाल सारण, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के अरविन्द पाण्डे, विजय लक्ष्मी, सुभाष यादव, रेखा सोनी, कर्मपाल तथा कुलभूषण बैराठी आदि को रामदेव ने माला पहनाकर अभिनंदन किया।

चार बजे से पहुंचना शुरू
शिविर में करौली सहित हिण्डौन सिटी, सपोटरा, कैलादेवी, मण्डरायल, टोडाभीम, नादौती, करणपुर, मासलपुर कस्बे तथा गांवों से लोग पहुंचे। इस कारण चार बजे से शिविर स्थल पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया।

१2 आसान करें रोज
रामदेव ने प्रथम दिन कपाल भारती तथा अनुलोम-विमोल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग से डायबिटीज, कैंसर, मुटापा तथा अन्य बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को योग के १२ आसान रोज करने चाहिए। उन्होंने बालक-बालिकाओं को रोजाना योग कराने की नसीहत दी। योग से बालक स्वस्थ रहेंगे साथ ही बुद्धि का विकास भी होगा।