5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Accident: राजस्थान में भीषण हादसा, कार के परखच्चे उड़े, मासूम सहित मां-दादा की दर्दनाक मौत

Rajasthan Road Accident: एक साल का बच्चा, मां और 73 साल के दादा ने मौके पर ही दम तोड़ा, हादसे के बाद फरार हो गया ट्रक ड्राइवर

2 min read
Google source verification
Car-truck accident

प्रतीकात्मक तस्वीर

Road Accident: राजस्थान के करौली जिले के नजदीक हिंडौन सिटी के महवा मार्ग पर देवलन मोड़ के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे कार में सवार दादा, मां और उसके मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

एक साथ तीन पीढ़ी के सदस्य खत्म

हादसे में तीन पीढ़ियों के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान सेना से रिटायर्ड हवलदार बाबूलाल गुर्जर 73, उनकी बहू रोशना 30 और पोते रियांश 1 के रूप में हुई है। वे जयपुर से इलाज कराकर अपने गांव तिघरिया, हिंडौन लौट रहे थे, लेकिन सफर उनके लिए आखिरी साबित हुआ। जैसे ही उनकी कार देवलन मोड़ के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

मौके पर ही दम तोड़ा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक अचानक सामने आ गया, जिससे ड्राइवर कार को संभाल नहीं पाया और टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही नई मंडी थाना प्रभारी कुलदीप चारण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेज दिया और हादसे की जांच शुरू कर दी। फिलहाल ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।

यह वीडियो भी देखें

गांव में शोक की लहर

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक ही परिवार के तीन लोगों की असमय मौत से रिश्तेदार और गांव के लोग गहरे सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि आज तीनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 8 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत: सुबह हंसते-मुस्कुराते घर से कुंभ को निकले, देर रात कफन में लिपटकर लौटे