scriptराजस्थान के करौली में बस चालक, स्कूल संचालक फरार, परिवहन निरीक्षक निलम्बित, खटारा स्कूल बस से बालक की दर्दनाक मौत का मामला | Case of the child's traumatic death by bus driver, school driver absco | Patrika News

राजस्थान के करौली में बस चालक, स्कूल संचालक फरार, परिवहन निरीक्षक निलम्बित, खटारा स्कूल बस से बालक की दर्दनाक मौत का मामला

locationकरौलीPublished: Feb 23, 2019 06:59:48 pm

Submitted by:

vinod sharma

rajasthan patrika hindi news.com

 Case of the child's traumatic death by bus driver, school driver absconding, transport inspector, Nilambit, Khatara school bus in Karauli, Rajasthan

राजस्थान के करौली में बस चालक, स्कूल संचालक फरार, परिवहन निरीक्षक निलम्बित, खटारा स्कूल बस से बालक की दर्दनाक मौत का मामला


करौली. यहां शुक्रवार सुबह जिस निजी स्कूल की बस के टूटे फर्श से गिरकर एक बालक यश की मौत हुई थी, उस स्कूल पर शनिवार को ताला लटका रहा। स्कूल संचालक और बस चालक फरार हुए हैं जिनको पुलिस तलाशती रही। जबकि प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर अलग-अलग जांच शुरू की गई हैं। इस बीच स्कूल की मान्यता निरस्त करने की अभिशंसा की गई है। परिवहन मंत्री के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने परिवहन निरीक्षक को निलम्बित किया है।
उल्लेखनीय है कि करौली के समीप गुड़ला गांव से बच्चों को लेकर आ रही कृष्णा चिल्ड्रन एकेडमी माध्यमिक स्कूल की जर्जर बस के टूटे फर्श से ६ वर्षीय यश सड़क पर गिर गया था। उसी बस के पिछले पहियों ने बालक को कुचल डाला। इस दर्दनाक हादसे का मामला शुक्रवार रात को करौली सदर थाने में दर्ज हुआ। हालांकि इससे पहले परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही बालक का दाह संस्कार कर दिया था।
इस हादसे के मीडिया के जरिए से प्रदेश स्तर पर सुर्खियों में आने के बाद शनिवार को दिन भर पुलिस-प्रशासन, परिवहन और शिक्षा अधिकारियों में खलबली मची रही। जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी रामकेश मीना व जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी वीरसिंह बेनीबाल जांच करने के लिए विवेक विहार स्थित स्कूल पहुंचे, तो वहां ताला लगा मिला। मामले में २४ घंटे की खामोशी के बाद शनिवार को जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जांच समिति गठित की। जांच समिति ने स्कूल की मान्यता निरस्त करने की अभिशंषा की है। जिला कलक्टर ने बताया कि जांच रिपोर्ट को शिक्षा निदेशालय बीकानेर भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट में माना गया है कि नियमों को दरकिनार कर बस का संचालन किया गया। शिक्षा अधिकारियों के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने १५ अप्रेल को शपथ पत्र दिया था कि परिवहन विभाग से फिटनेस प्रमाण पत्र लेकर बस का संचालन किया जाएगा, लेकिन स्कूल संचालक ने बिना फिटनेस प्रमाण पत्र लेकर बस का संचालन किया। उन्होंने बताया कि अन्य लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी गिरेश अग्रवाल ने बताया कि परिवहन विभाग ने बस का पंजीयन निरस्त कर दिया है। साथ ही बिना फिटनेस के इस बस के संचालित होने के लिए परिवहन निरीक्षक जितेन्द्र मीणा की लापरवाही मानते हुए निलम्बित किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो