
Rajasthan election 2023 : हिण्डौनसिटी। कांग्रेस की ओर से जारी चौथी सूची में टिकट नहीं मिलने से खफा कांग्रेस विधायक भरोसीलाल जाटव के पुत्र नगर परिषद सभापति व पीसीसी सदस्य ब्रजेश जाटव बगावत की राह पर चल पड़े हैं। विधायक पिता का टिकट काट कर उनके स्थान पर नए चहरे को प्रत्याशी बनाने पर नाराजगी जता सभापति ने बुधवार देर रात जयपुर में कांग्रेस छोड़ बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हिण्डौन सीट से पांच बार के विधायक भरोसीलाल जाटव अपने बड़े पुत्र कांग्रेस नगर परिषद के सभापति ब्रजेश जाटव को टिकट के लिए प्रयास कर रहे थे। विधायक भरोसीलाल राज्य सरकार में उपजे संकटकाल में मुख्यमंत्री के साथ रहे थे। उन्हें उच्च स्तर से इसका आश्वासन भी मिला हुआ था। मंगलवार रात को टिकट सूची में नए चेहरे को प्रत्याशी घोषित करने विधायक खेमे में मासूसी छाने के साथ बगावती सुगबुगाहट शुरू हो गई।
पार्टी से निर्णय से खफा विधायक ने बुधवार दोपहर टिकट लेकर उनके निवास पर मिलने पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी को आशीर्वाद देने से इनकार कर दिया। नगर परिषद सभापति ने देर रात जयपुर में बसपा कार्यालय पहुंचे। जहां बसपा के राजस्थान प्रदेश मुख्य प्रभारी राज्यसभा सांसद रामजी गौतम व प्रदेश प्रभारी सुमरतसिंह जहाजी ने उन्हें नीला पट्टा पहना कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में ब्रजेश जाटव कांग्रेस बोर्ड के सभापति निर्वाचित हुए थे।
Published on:
02 Nov 2023 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
