9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

घर पर लोगों के बीच रो पड़े कांग्रेस विधायक भरोसीलाल जाटव, जानें क्या है मामला

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस विधायक भरोसीलाल जाटव के पुत्र नगर परिषद सभापति ब्रजेश जाटव ने सोमवार को बसपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। नामांकन रैली के लिए घर पहुंचे लोगों के बीच 74 वर्षीय विधायक फफक कर रो पड़े।

less than 1 minute read
Google source verification
Congress MLA Bharosi Lal Jatav cried among the people at home

Rajasthan election 2023 हिण्डौनसिटी। कांग्रेस विधायक भरोसीलाल जाटव के पुत्र नगर परिषद सभापति ब्रजेश जाटव ने सोमवार को बसपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। नामांकन रैली के लिए घर पहुंचे लोगों के बीच 74 वर्षीय विधायक फफक कर रो पड़े। पास बैठे पार्षदों व लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही मालाएं पहना समर्थन में नारे लगाकर संबल दिया।

कांग्रेस से टिकट कटने के बाद विधायक पुत्र सभापति ब्रजेश जाटव ने गत दिनों बसपा का दामन थाम लिया। बसपा से टिकट तय होने के बाद दोपहर में नामांकन रैली आहूत की गई। सुबह 10 बजे से ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से समर्थक विधायक आवास पर जुट गए। विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्यों से मिलने के दौरान विधायक भरोसी लाल एकाएक रो पड़े। पास बैठे पार्षद कप्तानसिंह गुर्जर व सत्यप्रकाश शर्मा ने विधायक को संत्सवना दी।

विधायक को रोता देख प्रांगण में मौजूद लोग उनके पास पहुंच गए। माहौल बदलने के लिए लोगों ने विधायक और सभापति पुत्र के समर्थन में नारे लगाए। साथ ही साफा बांध कर व फूल मालाएं पहना कर लोगों ने स्वागत किया। बाद में निर्धारित समय पर पूजा अर्चना के बाद सभापति रैली के साथ नामांकन भरने रवाना हुए।

यह भी पढ़ें : टिकट नहीं मिलने से खफा कांग्रेस सभापति बसपा में शामिल, जानें कौन हैं ब्रजेश जाटव

विधायक व पंचायत समिति के प्रधान भाई विनोद कुमार जाटव घर पर ही रहे। गौरतलब है कि भरोसीलाल जाटव सभापति पुत्र के लिए कांग्रेस का टिकट चाह रहे थे। पार्टी द्वारा नए चहरे को प्रत्याशी बनाया दिया था। पुत्र को टिकट नहीं मिलने से विधायक कई दिनों से क्षुब्द हैं।


बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग