scriptगांव की दशा बदलने के लिए पीतूपुरा गांव के युवकों ने संभाली कमान,नि:शुल्क कोचिंग व नशा मुक्ति के लिए अभियान चलेगा पीतूपुरा विकास समिति का गठन | Constitution of Pitupura Development Committee | Patrika News

गांव की दशा बदलने के लिए पीतूपुरा गांव के युवकों ने संभाली कमान,नि:शुल्क कोचिंग व नशा मुक्ति के लिए अभियान चलेगा पीतूपुरा विकास समिति का गठन

locationकरौलीPublished: Dec 19, 2018 07:01:53 pm

Submitted by:

vinod sharma

rajasthanpatrika hindi.com

Constitution of Pitupura Development Committee

गांव की दशा बदलने के लिए पीतूपुरा गांव के युवकों ने संभाली कमान,नि:शुल्क कोचिंग व नशा मुक्ति के लिए अभियान चलेगा पीतूपुरा विकास समिति का गठन


करौली. गांव को नशा मुक्त करने व शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए पीतूपुरा गांव के युवकों ने कमान संभाली है। इसके तहत गांव में आयोजित बैठक में नि:शुल्क कोचिंग चलाने तथा नशा छोडऩे वालों का सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय किया गया। गांव के हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में डॉ. महेश मीना ने कहा कि नशे से परिवार बर्बाद हो रहे है साथ ही बेरोजगारी पनप रही है। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने का आग्रह किया। जिस पर बैठक में मौजूद युवकों ने कहा कि गांव को नशा मुक्त करने तथा विकास के लिए समिति का गठन किया जाए। युवक आपस में रुपए एकत्र कर गांव के विकास में सहयोग करेंगे। बैठक में घोषणा की गई अभी नि:शुल्क रूप से कोचिंग चलाई जाएगी। जिसमें गांव के कक्षा एक से आठ तक के सभी जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। गांव के गोपाल शर्मा, श्रीमोहन तथा सियाराम बच्चों को नि:शुल्क रूप से पढ़ाएंगे। इस दौरान गांव के चार-पांच युवकों ने नशा छोडऩे का संकल्प लिया, उन्होंने कहा कि वे गांव के अन्य युवाओं को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। जर्दा,गुटखा तथा शराब पीने वाले युवकों तथा बुजुर्गों से सम्पर्क किया जाएगा, उनसे नशा छोडऩे का आग्रह किया जाएगा। बैठक में निर्णय किया गया कि १४ जनवरी को गांव में समिति की बैठक होगी।
बुजुर्गों का सम्मान जरूरी
डॉ. महेश मीना ने बताया कि बैठक में चर्चा की गई कि गांव के सभी युवक बुजुर्गों का सम्मान आवश्यक रूप से करेंगे। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बुजुर्गों के अनुभवों का लाभ उठाने तथा उनके सम्मान के बारे में जानाकीर दी जाएगी। बैठक में गांव के हनुमान मंदिर पर मंगलवार व शनिवार को भजन संध्या आयोजित करने का निर्णय किया गया। जिससे गांव का माहौल खुशनुमा बन सके। 1४ जनवरी को गांव में नि:शुल्क रूप से चिकित्सा शिविर लगेगा, जिसमे डॉ. महेश मीना व डॉ. शीला मीना मरीजों का उपचार कर दवाइयों का वितरण करेंगी।
समिति का गठन
विकास, शिक्षा व सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए पीतूपुरा विकास समिति का गठन किया गया। इस दौरान श्रीमोहन मीना को अध्यक्ष, गोपाल शर्मा को अध्यक्ष व किरोड़ीलाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस समिति का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। समिति बिना भेदभाव के गांव के विकास के लिए काम करेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो