26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: करौली में शोभायात्रा पर पथराव के बाद उपजा तनाव, दुकानों में लगाई आग, लगा कर्फ्यू

जिला मुख्यालय पर शनिवार को नवसंवत्सर के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर यहां हटवारा बाजार में पथराव की घटना से शहर में तनाव फैल गया। रैली में पथराव के बाद अफरा-तफरी मच गई।

2 min read
Google source verification
Curfew in Karauli after stone pelting on bike rally

करौली. नवसंवत्सर पर जिला मुख्यालय पर शनिवार को निकाली जा रही रैली में शामिल लोगों पर पथराव के बाद तनाव पैदा हो गया। आक्रोशित लोगों ने दर्जनों वाहनों में तोडफ़ोड़ कर 6 दुकानों को आग लगा दी। जिला प्रशासन ने तनाव की स्थिति को देखते हुए करौली शहर में 4 अप्रेल तक कर्फ्यू और 3 अप्रेल मध्य रात तक इंटरनेट बंद कर दिया है।

हटवारा बाजार में दर्जनों मोटरसाइकिलों और वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी गई। इस दौरान फूटाकोट क्षेत्र में आधा दर्जन दुकानों में आग लगा दी गई। घटना की सूचना शहर में आग की तरफ फली और लोग भयभीत हो उठे। तुरत-फुरत में शहर के सभी बाजारों की दुकानें बंद हो गईं और लोग घरों में चले गए।

घटना की सूचना पर जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया पुलिस जाप्ते के साथ फूटाकोट, हटवारा बाजार क्षेत्र में पहुंचे और स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन शहर के अन्य कई स्थानों से भी आगजनी और तोडफ़ोड़ की घटनाओं ने तनाव को बढ़ा दिया। देर शाम को शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया।

यह भी पढ़ें : डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या प्रकरणः बेटी का पत्र वायरल, 'मम्मा आप पूरी दुनिया की बेस्ट हो, मैं रोई तो...'

इधर, जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ता सहित मौके पर पहुंचे। शहर में पुलिस जाप्ता शहर में लगातार गश्त कर रहा है और स्थिति को नियंत्रण में करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बेशकीमती 'सकब' को सलमान भी नहीं खरीद पाए, स्पीड ऐसी की हर कोई कायल