5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा विकास की धुरी, बैरवा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह

Hindi News: हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Live Breaking ...

2 min read
Google source verification

करौली

image

Vinod Sharma

Sep 30, 2018

District Level Conference Pratibha Honor Ceremony

शिक्षा विकास की धुरी, बैरवा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह


नादौती. यहां राजीव गांधी महाविद्यालय में रविवार को आयोजित बैरवा समाज के जिलास्तरीय सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिथियों ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति व समाज के विकास की धुरी है। कार्यक्रम की शुरुआत अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा, विशिष्ट अतिथि व उपाध्यक्ष विनोद कुमार बैरवा, डॉ. प्रद्युम्न सिंह, अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष श्रीमन बैरवा, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल बैरवा, तहसील अध्यक्ष रामभरोसी बैरवा, महासभा के संरक्षक व प्राचार्य चौथीलाल बैरवा, महामंत्री हीरालाल बैरवा, पूर्व अध्यक्ष गिर्राज बैरवा गिदानी ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर अतिथियों ने समाज की प्रतिभाओं को माला पहना, प्रशस्ति पत्र व डॉ. अम्बेडकर का चित्र प्रदान कर सम्मान किया। मुख्य अतिथि बैरवा ने अम्बेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने शिक्षा को विकास की धुरी बताया। विशिष्ट अतिथि विनोद बैरवा ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष बैरवा ने समाज के लोगों से अधिकारों के लिए एकजुट होने की बात कही। पूर्व प्रधान व भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल बैरवा ने राजनीतिक स्तर मजबूत करने पर जोर दिया। ब्लॉक अध्यक्ष रामभरोसी ठेकेदार, महामंत्री हीरालाल बैरवा, डॉ. बी.एल. बैरवा ने भी विचार व्यक्त किए।
इससे पहले अतिथियों ने हायर सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा में ९२. ६० प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र मंजीत सिंह बैरवा, राहुल बैरवा, मनीषा कुमारी, सविता बैरवा, बबीता नागरवाल, सतीश बैरवा, अजय बैरवा, निशा बैरवा तथा कक्षा १० में अभिषेक जोरवाल, मनीष नागर, दीपक बैरवा, विपिन बैरवा, विष्णु बैरवा का सम्मान किया। कक्षा १० में ७५ प्रतिशत व कक्षा १२ में ८० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माला व दुपट्टा पहना कर व स्मृति चिन्ह स्वरूप डॉ. अम्बेडकर का चित्र प्रदान कर सम्मान किया। समारोह में जिले की विभिन्न तहसीलों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

मेले में हुई प्रतियोगिताएं
करौली. जिला स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेेले का आयोजन रविवार को स्थानीय रामस्नेही कीर्तिराम माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में हुआ। प्रधानाचार्य रामरसपाल चतुर्वेदी ने बताया कि मेेले का उद्घाटन विद्या भारती संस्थान करौली के जिला सचिव तिमनसिह फौजदार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच, विज्ञान प्रश्न मंच, वैदिक गणित, संस्कृति ज्ञान पत्र वाचन से सम्बन्धित प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें २०२ विद्यार्थियों व २७ प्रमुख दलों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के परिणाम के लिए ५ प्रधानाचार्य व ४ विज्ञान प्रदर्शन निरीक्षकों ने अपना योगदान देकर प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। अंत में विजेता एवं उपविजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। राजकुमार ओझा राजकीय मॉडल स्कूल, संदीप सारस्वत राजकीय उमावि लौहरा एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल करौली ने पुरस्कार प्रदान कर मेले का समापन किया।