scriptट्रान्सफार्मर की चिंगारी से दर्जनों छप्परपोश स्वाह,आधा दर्जन दमकल व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया | Dozens of six-pronged Swah, half a dozen fire brigades and villagers o | Patrika News

ट्रान्सफार्मर की चिंगारी से दर्जनों छप्परपोश स्वाह,आधा दर्जन दमकल व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया

locationकरौलीPublished: May 06, 2019 07:23:45 pm

Submitted by:

vinod sharma

Dozens of six-pronged Swah, half a dozen fire brigades and villagers over fire on the spark of transformer

Dozens of six-pronged Swah, half a dozen fire brigades and villagers o

ट्रान्सफार्मर की चिंगारी से दर्जनों छप्परपोश स्वाह,आधा दर्जन दमकल व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया

करौली. विद्युत निगम के ट्रान्सफार्मर की चिंगारी से लगी आग से राजपुर गांव में दर्जनों छप्परपोश मकान स्वाह हो गए। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ। आग पर ग्रामीण व दमकलों ने आग पर काबू पाया। पुलिस व प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार राजपुर गांव की सड़क के पास विद्युत निगम के ट्रान्सफार्मर से सोमवार को निकली चिंगारी ने समीप के दो छप्परपोश को चपेट में ले लिया, इसी दौरान तेज हवा चलने से आग समूचे गांव में ही फेल गई। आग ने दर्जनों छप्परपोशों को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने विद्युत पम्प व इंजन चलाकर आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार फैलती रही। आग ने गेहूं, पशुओं के चारा, घरेलू सामान को अपनी चपेट में ले लिया। इसकी सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी गई। अधिकारी ने करौली, हिण्डौन सिटी से नगरपरिषद रवाना की। बाद में गंगापुर सिटी से भी दमकल बुलाई गई। आधा दर्जनों दमकलों लगातार तीन-चार घंटों तक आग पर पानी डाला। इस दौरान गांव में बिजली सप्लाई ठप कर दी गई, जिससे दमकल दूसरे गांवों से पानी भररक लाई। इसके बाद भी पूरी तरह से सफलता नहीं मिल पाई। तहसीलदार ने बताया कि भूरसिंह, गजराज सिंह, बच्चन सिंह,जयसिंह, भूपेन्द्र, मिश्रीलाल, शिवचरण, महाराज सिंह, रामनिवास सिंह सहित अन्य लोगों के छप्परपोश व कुछ पक्के मकानों में आग लगी। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है,नुकसान का विस्तृत सर्वे किया जा रहा है।
महिला व बच्चों को घरों से निकाला
आग की लपटें गांव में फैल गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने घरों से महिला तथा बच्चों को बाहर निकाल दिया। सड़क पर भयभीत छोटे-छोटे बच्चों की भीड लग गई, महिलाओं ने मुश्किल से बच्चों को संभाला। बुजुर्ग महिला-पुरुषों को भी घर से बाहर लाया गया। परिजनों को घरों से निकालने के बाद ग्रामीणों ने व दमकलकर्मियों ने पानी की बौछारे डालकर काबू पाया। आग पर पूरी तरीके से काबू नहीं पाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो