30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karauli News : मिसाल, जब सरकार ने नहीं सुनी तब ग्रामीण ने ठानी, खुद बनाएंगे करीब 3 किमी लम्बी सड़क

Karauli News : राजस्थान के करौली जिले में जब अफसरों ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने मिसाल पेश कर दी। कोटरा ढहर गांव से नीमकापुरा तक सड़क बनाने का निर्णय लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Example When Rajasthan Government did not Listen Karauli Villager Decided to 3 KM Long Road Build Himself

फाइल फोटो पत्रिका

Karauli News : करौली के श्रीमहावीरजी के हिण्डौन उपखंड के गांव नीमकापुरा, बदनपुरा के ग्रामीणों ने कोटरा ढहर से नीमकापुरा तक स्वयं ही सड़क निर्माण का बीड़ा उठाया। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों को पीड़ा बताई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।

ऐसे में कोटरा ढहर गांव से नीमकापुरा तक ग्रामीणों ने स्वयं ही करीब 3 किलोमीटर की सड़क बनाने की ठाणी। करीब 150 परिवारों के लोगों ने चंदा एकत्रित किया। करीब पांच लाख रुपए की राशि एकत्रित की गई, स्वयं के ही जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि के जरिये रास्ते को समतल किया जा रहा है। परमाल पटेल का कहना है कि कोटरा ढहर से नीमकापुरा तक सड़क बनने से आवागमन सुगम हो सकेगा।

पथरीली राह पर चलना दुश्वार

ग्रामीण सतीश फागना ने बताया कि नीमकापुरा से कोटरा ढहर तक की 3 किमी की सड़क वर्षों से जर्जर है। पथरीली राह पर चलना दुश्वार है। बरसात के दिनों में तो यह समस्या अधिक बढ़ जाती है।

तब जिला मुख्यालय का सफर 15 किमी का हो जाएगा

विजय सिंह, सूबेदार हरिसिंह ने बताया कि रास्ता पथरीला है, जेसीबी से पत्थरों को तोड़ना पड़ रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली व जेसीबी से कार्य शुरू किया है। रास्ते को समतल करने के बाद इस पर ग्रेवल डाली जाएगी। सड़क निर्माण होने से जिला मुख्यालय का सफर 15 किमी का रह जाएगा।

अनुशंसा भेजी जाएगी

वर्तमान में कोई स्वीकृति जारी नहीं है। आगामी बजट में इस मार्ग की अनुशंसा भेजी जाएगी।
चंद्रप्रकाश गुर्जर, अधिशाषी अभियंता, करौली

यह भी पढ़ें :अजमेर पुलिस की कमांडो टीम ने पेश की मिसाल, महिला लांगरी के पुत्र की शादी में भरा मायरा

यह भी पढ़ें :Phalodi News : दर्दनाक हादसा, दर्शकों की तालियों के बीच थमी दिल की धड़कन, कलाकार का मंच पर हुआ निधन

Story Loader