28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से किया विसर्जन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

1 minute read
Google source verification

करौली

image

Jyoti Patel

Sep 15, 2018

rajasthan news

गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ किया विसर्जन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

करौली. गणपति बप्पा मोरिया..अगले बरस तू जल्दी आ...के गूंजते स्वरों के बीच शनिवार को भगवान गणेश जी की विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब चार किलोमीटर दूर बड़ा पांचना पुल तक पहुंची विसर्जन यात्रा के दौरान जयकारों और डीजे पर गूंजते भजनों से माहौल धर्ममय हो उठा। वहीं झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। श्रद्धालुओं ने पांचना पुल में गजानन की प्रतिमा को विसर्जित किया। गणेश चतुर्थी के मौके पर नवयुवक भक्त मण्डल भूडारा बाजार की ओर यहां भूडारा बाजार में गणेश महोत्सव की शुरूआत हुई। इस मौके पर भगवान गणेशजी की बड़ी प्रतिमा की स्थापना की गई।

शनिवार को समापन के तहत तीसरे पहर गणेश गेट से विसर्जन यात्रा शुरू हुई। इस मौके पर एक रथ में गणेश प्रतिमा को विराजित किया गया, वहीं अन्य वाहनों में झांकियां सजाई गई। झांकियों में शामिल कुछ कलाकार नृत्य करते चल रहे थे, तो युवक अबीर-गुलाल उड़ाते आगे बढ़े । विसर्जन यात्रा को देखने के लिए ना केवल बाजारों में भीड़ नजर आई, बल्कि घर-दुकानों की छतों पर भी लोगों की भीड़ रही। युवा नाचते-गाते और जयकारे लगाते चले। वहीं लोगों ने यात्रा का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया। विर्सजन यात्रा गणेश गेट से रवाना होकर भूडारा बाजार, बड़ा बाजार, अनाज मण्डी, फूटाकोट, हिण्डौन गेट, गुलाब बाग होते हुए करीब चार किलोमीटर दूर पांचना के बड़ा पुल पर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने विधि विधान से गणेश प्रतिमा को विसर्जित किया।

Read more : राजस्थान में चुनावी तैयारियों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजस्थान दौरे पर, राजनैतिक दलों और पुलिस के आला अधिकारियों से चुनावों को लेकर करेंगे चर्चा

Read more : कमजोर मानसून ले गया खरीफ की फसल...अब रबी की फसल पर संकट के बादल...कैसे जिएगा अन्‍नदाता...

Read more : 30 किलो वजनी पोशाक पर शुद्ध सोने-चांदी के करोड़ों के गहने पहनकर निकलेंगे राधा-गोपालजी, अद्धभूत होता है नजारा