सामाजिक कार्यक्रमों में झलकता सौहार्द
तीन सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख की घोषणा
सपोटरा. उपखंड की ग्राम पंचायत बगीदा के गांव भागीरथपुरा में सोमवार से दो दिवसीय कीर्तन दंगल का आयोजन सैनी समाज की ओर से शुरू हुआ। सभापति मन्नुलाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभापति ने सावित्री बाई फुले, महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश चंद मीना ने सैनी समाज के कीर्तन दंगल में भाग लिया। ग्रामीणों ने उनका माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि सामाजिक आयोजनों में सौहार्द झलकता है। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से भाईचारा बढ़ता है। इस दौरान उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को मिटाने की बात कही। ग्रामीणों की मांग पर मंत्री ने बगीदा पंचायत मे तीन सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक कोष ने 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं उन्होंने हाडौती से बगीदा वाया सपोटरा सड़क निर्माण, बनास नदी पुल निर्माण, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजनाओं की स्वीकृति की भी जानकारी लोगों को दी। मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच रामनिवास मीना, जिला प्रमुख प्रतिनिधि रक्षीलाल बैरवा, उपखंड अधिकारी यशवंत मीना, गणेश जीरोता, रामोतार बूकना, घनश्याम लूलौज, प्रधान प्रतिनिधि मुकेश गोठरा, पुरुषोत्तम डाबरा, कैलाश खानपुर, गिर्राज बाजना, अरोरा सरपंच तोलेराम मीना आदि मौजूद रहे।