scriptमुझे नहीं काम आप को करना है, समन्वयक की जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाऊंगा | I do not have to do the job, I will play the responsibility of the coo | Patrika News
करौली

मुझे नहीं काम आप को करना है, समन्वयक की जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाऊंगा

rajasthan patrika hindi news.com

करौलीDec 26, 2018 / 09:43 pm

vinod sharma

I do not have to do the job, I will play the responsibility of the coo

मुझे नहीं काम आप को करना है, समन्वयक की जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाऊंगा


करौली. काम मुझे नहीं आप को करना है। मैं समन्वयक की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। पुलिस-प्र्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी मिलकर जिले में विकास की गति को और तेज करेंगे। यह बात यहां नए आए जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने अपने पहले सम्बोधन में कही।
कलक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारियों की ओर से अपने अभिनंदन व निर्वतमान जिला कलक्टर अभिमन्यु कुमार के विदाई मौके पर उन्होंने कहा कि जरूरत मंद फरियादी को तत्काल राहत मिले यह प्रयास किए जाएंगे। पहाडिय़ा ने कहा कि निर्वतमान जिला कलक्टर अभिमन्यु कुमार ने जिले में विकास तथा फाइलों के निस्तारण का जो रास्ता तैयार किया है, उसी रास्ते पर हम चलेंगे। उनसे निरंतर सलाह-मशविरा भी करते रहेंगे।
निवर्तमान जिला कलक्टर अभिमन्यु कुमार ने भी विश्वास दिलाया कि करौली जिले के विकास कार्यों के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने अपने सेवाकाल में सहयोग के लिए कलक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारियों का आभार भी जताया। जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ,अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अनिल जैन ने नए व निवर्तमान जिला कलक्टर को स्मृति के रूप में मदनमोहनजी भगवान की तस्वीर भेंट की तथा फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
पुलिस से समन्वय में कमी नहीं रहेगी
कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह तथा अन्य अधिकारियों ने अभिमन्यु कुमार की कार्य प्रणाली की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि पुलिस व प्रशासन में अच्छा ताममेल होने से विधानसभा चुनाव निष्पक्ष रूप से हो सका। किसी भी स्थान पर कानून व्यवस्था खराब नहीं हुई। इस पर नए जिला कलक्टर ने भी कहा कि पुलिस से समन्वय में कमी नहीं आएगी। इस दौरान यहां से ट्रान्सफर होने पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव अग्रवाल का भी अभिनंदन किया गया।
कामकाज संभाला
नए कलक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा ने शाम पांच बजे कलक्टर का कामकाज संभाल लिया। उन्हें निवर्तमान जिला कलक्टर ने कार्यभार सौंपा। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे। उल्ल्खेनीय है कि राज्य सरकार ने करौली से अभिमन्यु कुमार को संयुक्त सचिव आयोजन जयपुर व धौलपुर के कलक्टर नन्नूमल पहाडिया को करौली कलक्टर लगाया है।
कामकाज संभाला
नए कलक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा ने शाम पांच बजे कलक्टर का कामकाज संभाल लिया। उन्हें निवर्तमान जिला कलक्टर ने कार्यभार सौंपा। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे। उल्ल्खेनीय है कि राज्य सरकार ने करौली से अभिमन्यु कुमार को संयुक्त सचिव आयोजन जयपुर व धौलपुर के कलक्टर नन्नूमल पहाडिया को करौली कलक्टर लगाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो