scriptराजस्थान के इस जिले में घोष की ताल पर निकाला पथ संचलन,नेताजी सुभाष की जयंती मनाई | In this district of Rajasthan, celebration of Netaji Subhash was celeb | Patrika News

राजस्थान के इस जिले में घोष की ताल पर निकाला पथ संचलन,नेताजी सुभाष की जयंती मनाई

locationकरौलीPublished: Jan 23, 2019 05:55:21 pm

Submitted by:

vinod sharma

rajasthan patrika hindi.com

In this district of Rajasthan, celebration of Netaji Subhash was celebrated on the path of Ghosh.

राजस्थान के इस जिले में घोष की ताल पर निकाला पथ संचलन,नेताजी सुभाष की जयंती मनाई


करौली. नेताजी सुभाष चंद बोष की जयंती पर करौली जिले भर में आदर्श विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने पथ संचलन निकाला तथा नेताजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। करौली में रामस्नेही आदर्श विद्या मंदिर व दाखा देवी विद्या मंदिर के विद्यार्थियों के संयुक्त पथ संचलन को पंचायत समिति प्रधान इन्दू देवी जाटव ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विद्या भारती संस्थान करौली के जिला व्यवस्थापक केशर सिंह नरुका,जिला सचिव तिमन सिंह,मुख्य अतिथि यूनिक कम्प्यूटर के संचालक योगेन्द्र सिंघल व संस्थाप्रधान रामरस पाल चतुर्वेदी भी मौजूद थे। पथ संचालन कलक्ट्ररी सॢकल से गोशाला होता हुआ वजीरपुर दरवाजा, पुरानी सब्जी मंडी, फूटाकोट, भूडारा बाजार से वापस स्कूल पहुंचा। पथ संचलन घोष की धुन पर निकाला गया। इस दौरान नेताजी सुभाष चंद बोष, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की सजीव झांकी भी निकाली गई। बाद में आयोजित कार्यक्रम में जिला व्यवस्थापक केशर सिंह नरुका ने नेताजी के जीवन के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आग्रह कार्यकर्ताओं से किया। रैली राम स्नेही आदर्श विद्या मंदिर से रवाना हुई, जिसमें हाथी, घोडा पर नेताजी के रूप में बैठक विद्यार्थी चले। इसके अलावा अखण्ड भारत, भारत माती की सजीव झांकी भी जसाई गई। रैली विभिन्न स्थानों होकर वापस स्कूल पहुंची। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान इन्दू देवी जाटव ने हरि झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में सुभाष चंद बोष के जयकारे गूंजते रहे। प्रधानाचार्य रामरस चतुर्वेदी तथा जिला व्यवस्थापक केशर सिंह नरुका आदि मौजूद थे।

करौली. नेताजी सुभाष चंद बोष की जयंती पर करौली जिले भर में आदर्श विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने पथ संचलन निकाला तथा नेताजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। करौली में रामस्नेही आदर्श विद्या मंदिर व दाखा देवी विद्या मंदिर के विद्यार्थियों के संयुक्त पथ संचलन को पंचायत समिति प्रधान इन्दू देवी जाटव ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विद्या भारती संस्थान करौली के जिला व्यवस्थापक केशर सिंह नरुका,जिला सचिव तिमन सिंह,मुख्य अतिथि यूनिक कम्प्यूटर के संचालक योगेन्द्र सिंघल व संस्थाप्रधान रामरस पाल चतुर्वेदी भी मौजूद थे। पथ संचालन कलक्ट्ररी सॢकल से गोशाला होता हुआ वजीरपुर दरवाजा, पुरानी सब्जी मंडी, फूटाकोट, भूडारा बाजार से वापस स्कूल पहुंचा। पथ संचलन घोष की धुन पर निकाला गया। इस दौरान नेताजी सुभाष चंद बोष, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की सजीव झांकी भी निकाली गई। बाद में आयोजित कार्यक्रम में जिला व्यवस्थापक केशर सिंह नरुका ने नेताजी के जीवन के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आग्रह कार्यकर्ताओं से किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो