scriptकैलादेवी का चैत्र लक्खी मेला 6 अप्रेल से होगा शुरू, प्रशासन ने की तैयारियां | Kailadevi's Chaitra Lakhi fair will start from April 6, administration | Patrika News
करौली

कैलादेवी का चैत्र लक्खी मेला 6 अप्रेल से होगा शुरू, प्रशासन ने की तैयारियां

मेले की तैयारी बैठक में कलक्टर ने दिए निर्देश करसाई. चैत्र माह में 6 अप्रेल से शुरू होने वाले कैलामाता के लक्खी मेले के लिए कैलादेवी में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। सफाई व्यवस्था, पेयजल, बिजली, सुरक्षा, रोडवेज बसों सहित अन्य जरूरी इंतजामों के पुख्ता बंदोबस्त रखने के निर्देश जिला कलक्टर ने दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें। किसी प्रकार की कोताह

करौलीMar 17, 2024 / 12:45 pm

Jitendra

कैलादेवी का चैत्र लक्खी मेला 6 अप्रेल से होगा शुरू, प्रशासन ने की तैयारियां

कैलादेवी का चैत्र लक्खी मेला 6 अप्रेल से होगा शुरू, प्रशासन ने की तैयारियां

कैलादेवी का चैत्र लक्खी मेला 6 अप्रेल से होगा शुरू, प्रशासन ने की तैयारियां मेले की तैयारी बैठक में कलक्टर ने दिए निर्देश करसाई. चैत्र माह में 6 अप्रेल से शुरू होने वाले कैलामाता के लक्खी मेले के लिए कैलादेवी में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। सफाई व्यवस्था, पेयजल, बिजली, सुरक्षा, रोडवेज बसों सहित अन्य जरूरी इंतजामों के पुख्ता बंदोबस्त रखने के निर्देश जिला कलक्टर ने दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें। किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। कलक्टर ने कहा कि मेले में प्लास्टिक की थैलियों आदि के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। कोई भी दुकानदार प्रसादी आदि के लिए इनका उपयोग नहीं करें। आमजन भी सिंगल यूज प्लास्टिक का मेले में उपयोग नहीं करे। इससे गंदगी फैलती है। वातावरण दूषित होता है। कलक्टर ने कहा पदयात्रियों द्वारा लाई जाने वाली मूर्तियों का विसर्जन नदी में नहीं करने दिया जाएगा। सफाई व सुरक्षा पर विशेष जोर कलक्टर ने मेले में सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि दोनेां की व्यवस्थाएं पुख्ता होनी चाहिए। यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखें। पुलिस प्रशासन को पर्याप्त पुलिसकर्मी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट की ओर से &50 एवं ग्राम पंचायत की ओर से 150 सफाई कर्मचारी लगाने, &50 रोडवेज बसों का संचालन, पार्किंग व्यवस्था, धर्मशाला व होटल मालिकों को बिना आईडी किसी यात्री को कमरा नहीं देने, सुरक्षा के लिए विभिन्न जगह कैमरे लगवाने, अतिक्रमण हटवाने, घाटों पर गोताखोर एवं सेल्फ डिफेंस की टीम लगाने, चिकित्सा व्यवस्था बेहतर रखने, मध्य प्रदेश से आने वाले पद यात्रियों के लिए रास्ते में पेट्रोलिंग व्यवस्था करने आदि पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश् दिए गए। यह रहे मौजूद बैठक में पुलिस अधीक्षक बृजेश ‘योति उपाध्याय, सहायक कलेक्टर प्रीति चक, एडिशनल एसपी किशन लाल, उपखंड अधिकारी एवं मेला मजिस्ट्रेट पिंकी गुर्जर, तहसीलदार महेंद्र गुर्जर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बबली राम जाट, विकास अधिकारी ताराचंद शर्मा, कैलादेवी पुलिस उपाधीक्षक सीताराम, थाना अधिकारी कैलादेवी ताराचंद शर्मा, तहसीलदार महेंद्र गुर्जर, विकास अधिकारी मोहनलाल शमा, कार्यकारी अधिकारी किशनपाल सिंह, मंदिर ट्रस्ट विधिक प्रबंधक गोपाल लाल शर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी मंदिर ट्रस्ट कल्याण सिंह,ग्राम विकास अधिकारी रोशन गुर्जर, ग्राम पंचायत सरपंच कैलादेवी की सरपंच लखन बाई मीणा आदि मौजूद रहे। निर्धारित जगहों पर लगाए दुकानें जिला कलक्टर ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट के अलावा ग्राम पंचायत की भूमि पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को 8 बाई 8 की जगह ग्राम पंचायत की ओर से न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। जिसकी रसीद ग्राम पंचायत द्वारा काट राजस्व वसूला जाएगा। अगर ग्राम पंचायत द्वारा अवैध वसूली की गई तो कार्रवाई की जाएगी। केप्शन. करसाई. कैलादेवी में मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते जिला कलक्टर व अन्य।

Hindi News/ Karauli / कैलादेवी का चैत्र लक्खी मेला 6 अप्रेल से होगा शुरू, प्रशासन ने की तैयारियां

ट्रेंडिंग वीडियो